भागलपुर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, SP ने कहा – पुलिस का था दबाव
भागलपुर : सिल्क नगरी के नाम से विख्यात भागलपुर में पिछले दिनों एक-एक कर कई बम धमाके हुए जिससे पूरा इलाका दहल उठा। जिसमें दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। वहीं, इस घटना के बाद भागलपुर पुलिस ने मामले की छानबीन करने के दौरान घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर एक प्रेशर कुकर बरामद किया है। इसमें विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। इसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर खोजबीन में जुट गयी और अब इसी कड़ी में बड़ी सफलता मिली है।
भागलपुर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मोहम्मद आजाद ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया। भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिस के लगातार दबाव के बाद मो. आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अब आजाद को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही थी । मो. आजाद ने ACGM 7 आरके राणा के कोर्ट में सरेंडर किया है।
वहीं, इसके बाद भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि आजाद को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा।इसके बाद पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पहले ही दिन से एसआईटी के लोग उसके लगे हुए थे।रिमांड के लिए आईओ गए हैं। कोर्ट में आवेदन देंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाबूराम ने बताया कि मो.आजाद को पकड़ने के लिए सभी स्तर से दबाव बनाया गया था। इस घटना को लेकर पूरा दबाव बनाया गया था। समाजिक के साथ पारिवारिक दबाव बनाया गया था। इसके बाद कोर्ट में सरेंडर किया है।