Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में 99 थाना लापता! विधानसभा में उठा मामला

पटना : बिहार विधान मंडल बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज से दिन भी विधानसभा सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। कई मुद्दे को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हमला है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरती हुई नज़र आई। इसी दौरान सदन में एक बेहद की अजीब मामला भी संजान में आया। यह मामला था बिहार से पुलिस थाने के लापता होने का।

पवन जयसवाल ने गृह विभाग से पूछा सवाल

दरअसल, बिहार सरकार में सहयोगी के रुप में काम कर रही दल भाजपा के विधायक पवन जायसवाल ने बिहार के 99 लापता थाने की जांच कराने का मुद्दा सदन के पटल पर रखा था। जिसका उन्हें ऑनलाइन जवाब आया। पवन जायसवाल ने कहा कि मेरा सवाल आज भले ही नहीं आया है लेकिन इसका ऑनलाइन जवाब आया है जिसमें सरकार ने लतापा थाना की जांच करने की बात मानी है। अगर सरकार जल्द उन थानों को नहीं खोजेगी तो फिर सदन में सवाल उठाएंगे।

बता दें कि, भाजपा विधायक पवन कुमार जयसवाल ने गृह विभाग से सवाल पूछते हुए कहा है कि बिहार के 62 थाना और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है। वहीं थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनी TASL को भी एक थाना/ओपी नहीं मिल रहा है। पवन जायसवाल ने गृह विभाग से पूछा कि बिहार के 99 थाना/ओपी लापता हो गए हैं। इसे खोजने में पुलिस मुख्यालय असफल है। राजधानी पटना के भी कई थाना/ओपी लापता है।

बिहार में जिन 99 लापता थाना/ओपी की चर्चा की गयी उसमें पूर्वी चंपारण जिले के गाड़ियां बाजार, जमुनिया, गीतवा कट के नवाब रामपुर, खजुरिया नारायण चौक लखौर, सहित राजधानी पटना जिले के इमामगंज मुसल्लहपुर चित्रगुप्त नगर सहित 99 ओपी और थाना लगातार सूची में शामिल है। जिसे खोजने में राज्य पुलिस मुख्यालय असफल है।