सिल्क सिटी को थी दहलाने की साजिश! कुकर बम बरामद, कनेक्शन खंगालने में जुटी जांच एजेंसियां

0

पटना : सिल्क नगरी के नाम से विख्यात भागलपुर में पिछले दिनों एक-एक कर कई बम धमाके हुए जिससे पूरा इलाका दहल उठा। जिसमें दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। वहीं, इस घटना के बाद भागलपुर पुलिस ने मामले की छानबीन कर बड़ा खुलासा किया है। भागलपुर पुलिस ने घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर एक प्रेशर कुकर बरामद किया है। इसमें विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। इसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।

दरअसल, भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार रात घटना स्थल के आसपास के दो दर्जन से अधिक घरों में एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की है, जिसमें कई घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। कई घरों में दरवाजे ही नहीं खुले तो पुलिस बाहर से सीढ़ी लगाकर घर में घुसी और बारूदों का जखीरा बरामद किया।

swatva

खंगाला जा रहा प्रेशर कुकर का कनेक्शन

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।इससे प्रेशर कुकर का कनेक्शन खंगाला जा सके। शनिवार देर रात पुलिस ने जितना भी विस्फोटक बरामद किया है वह उसे अपने साथ ले गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के अन्य घरों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

वहीं, भागलपुर के एसपी बाबूराम का कहना है कि उनको इनपुट मिला था। इसके बाद उन्होंने विशेष टीम बनाई और शनिवार की रात्रि में छापेमारी को अंजाम दिया। एक साथ घटनास्थल के आसपास के कई घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। इसमें लाल, पीला, नीला और सिल्वर बारूद शामिल है।

इधर, घटना स्थल के पास ही एक घर से बरामद प्रेशर कुकर से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। अब आशंका यही है कि कहीं घटना प्रेशर कुकर बम के कारण तो नहीं हुई है। ऐसे कई सवालों के जवाब ढूंढ़ने में पुलिस की टीम जुटी है। पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि घटना क्यों और किस विस्फोट से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here