Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

शिक्षकों को शराब पकड़ने नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने का मिला है जिम्मा- शिक्षा मंत्री

पटना : बिहार सरकार ने मौजूदा शराबबंदी की हालात को लेकर फजीहत झेलने के बाद कुछ दिन पूर्व एक आदेश निकाला था कि राज्य के शिक्षक अब उनके क्षेत्र में शराब के धंधे में लिप्त लोगों की जानकारी राज्य सरकार को देंगे।इसके बाद इस आदेश को लेकर विभिन्न शिक्षक संघ द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। विपक्षी दलों द्वारा भी इस आदेश पर तंज कसते हुए कहा जा रहा था कि राज के शिक्षक पढ़ाने के अलावा सारा काम करेंगे। जिसके बाद अब बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान राज के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों को शराबबंदी कानून को लेकर शराब पीने वालों एवं शराब आपूर्तिकर्ताओं की धरपकड़ करने के संबंध में कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है।

शराब पकड़ने के काम में लगाने का कोई निर्देश नहीं

विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा के एक अल्पसूचित सवाल के जवाब में कहा कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को शराब पकड़ने के काम में लगाने का कोई निर्देश नहीं दिया है। इस तरह के कार्य में यदि शिक्षकों को लगाया जाएगा तब यह गंभीर मामला है लेकिन उन्हें लगाया नहीं गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर शराबबंदी की नीति के संबंध में जागरूकता फैलाएं। यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है।

मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से भी सभी लोगों से अपील की गई है कि शराबबंदी देश और समाज के हित में है। सभी जिम्मेवार नागरिक से भी इसी तरह की अपील की गई है।इस लिहाज से शिक्षक भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं और ऐसे में उन्हें भी शराब के स्टॉकिस्ट या फिर गैरकानूनी धंधे में संलिप्त लोगों की जानकारी मिलती है तो वह भी दे सकते हैं। ऐसे लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने बिहार विधान परिषद में घोषणा किया है कि मुख्यमंत्री बालिका साइकिल, छात्रवृत्ति और पोशाक योजना की राशि जल्द ही लाभार्थियों के खाते में डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष योजना की राशि की निकासी किसी विशेष कारणों से नहीं हो पाई लेकिन अब पैसा निकाल लिया गया है और जल्द ही डिबिटी के जरिए खातों में भेज दिया जाएगा।