रजौली के निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नवादा : जिले में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजन निजी क्लीनिक में हंगामा करने लगे. घटना उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित आकाश क्लीनिक की है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात मुरहेना गांव निवासी टिंकल चौधरी की 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी खुशबू देवी को आकाश क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इलाज के बदले एक लाख रुपये जमा कराए गए. लेकिन गर्भवती की मौत शिशु को जन्म देने के बाद इलाज के दौरान हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजन डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इस बीच परिजनों को हंगामा करते देख आरोपी डॉक्टर अजीत कुमार और क्लीनिक के नर्स लाश को बाहर बरामदे में रखकर फरार हो गया।
मृतका के देवर नवलेश चौधरी ने बताया कि भाभी का डिलीवरी था. ऐसे में उनको पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गर्भवती को कुछ समस्या होने लगी. जिसके बाद इलाके की आशा कार्यकर्ता प्रमिला देवी ने प्राइवेट क्लीनिक जाने की सलाह दी. इसके बाद आकाश क्लीनिक में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और बच्चे का जन्म ठीक से हो गया. आकाश क्लीनिक के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत खराब बताकर नवादा ले जाने को कहा, जहां बच्चा अभी ठीक है।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जांच के लिए पुलिस क्लीनिक गई थी. पुलिस ने छानबीन कर क्लीनिक से रजिस्टर और मोबाइल जब्त किया हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। परिजनों ने आशा कार्यकर्ता पर आकाश क्लीनिक के डॉक्टरों के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
मोहल्लेवासी विधायक से कर रहे रास्ते की मांग, विधायक नहीं सुन रही इनकी फरियाद
नवादा : नगर के शास्त्री नगर (वार्ड 1) के मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है.करीब 150 घरों के लोगों ने नवादा राजद विधायक विभा देवी से उनके निजी जमीन से रास्ते की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. विधायक इनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है जिससे मोहल्लेवासीयो में आक्रोश व्याप्त है और रास्ते की पुर्न वहाली को ले पुलिस प्रसाशन का दरवाजा खटखटा रहे है।
मोहल्ले के रेणु ने बताया कि हमलोग मंत्री जी की निजी जमीन में बने रास्ते का उपयोग विगत 40 वर्षों से कर रहे थे। इन दिनों इनकी निजी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया जिससे उस रास्ते में बड़े बड़े गढ़े खोद दिए गए है. जिससे हम मोहल्लेवासी अपने अपने घर की ओर जाने में काफी दूरी तय कर अपने अपने घर की ओर जाना पड़ रहा है।
शास्त्री नगर मोहल्ले के विजय कुमार ने बताया कि मोहल्लेवासी अपनी समस्या को लेकर विधायक के पास गए थे. विधायक विभा देवी ने सभी मोहल्ले वासी को आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा मगर समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा। रास्ते मे बड़े बड़े गढ़े खोद कर उस रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है और हम लोगों को घर जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उत्पाद अधिनियम का फरार गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात रजौली पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में सनोखरा गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम का फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बुधवार की देर रात शराब निर्माण के तीन हाट स्पाॅट पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में रजौली पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में सनोखरा गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम का फरार अभियुक्त सुरेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।दूसरी ओर लोहसिहना व हाथोचक गांव में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापामारी में कहीं से कुछ बरामद नहीं हुआ।
नशे में धुत युवक ने विद्यालय में घुस कर की मारपीट, दिव्यांग शिक्षक का तोड़ा हाथ
नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुरा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर विद्यालय में रहे शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की जिसमे विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुतुल कुमारी समेत 2 शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए , उसमें एक शिक्षक जो दिव्यांग है उनका हाथ तोड़ दिया।
सूचना पर पहुचीं पुलिस नशे में धुत युवक की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है। नशे में धुत युवक की पहचान कादिरगंज के ग्राम हसनपुरा निवासी सतीश कुमार पिता विशेस्वर महतो के रूप में की गई है। घायल शिक्षक दीपक कुमार, विजेंद्र कुमार और विद्यालय की प्रधानाध्यापक पुतुल कुमार बताई जाती है। बरहाल आसपास रहे ग्रामीणों ने सभी घायल शिक्षकों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
लग्जरी कार में लगी आग, देखते ही देखते जल कर राख
नवादा : जिले के पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर लग्जरी कार धू-धूकर जल गई। आग इतनी भयावह थी कि गाड़ी मालिक देखते ही रह गये। घटना चातर मोड़ के पास गुरुवार को घटी, जहां अचानक कार में आग लग गई। बताया जाता है कि पटना के गुलजारबाग से दिलीप कुमार अपने मामा, नानी एवं एक मित्र के साथ कार से कौवाकोल के सीतुआ पर जा रहे थे। अपने बीमार मामा पिंटू चौधरी का इलाज कराने जा रहे थे। इसी बीच चातर मोड़ के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा।
कार रोककर जब बाहर झांका तो इंजन में आग लग चुकी थी। आनन-फानन में सभी कार से बाहर निकले। आग की गति तेज होती गयी। आसपास आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग सिर्फ देखते रह गये। इस दौरान कार धू-धू कर जलकर राख हो गई। सूचना पर वारिसलीगंज से मानस कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
जल्द निपटा लें काम नहीं तो होगी परेशानी, मार्च में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद
नवादा : वित्तीय वर्ष के आधार पर मार्च साल का अखिरी महीना होता है. ऐसे में इस महीने बैंक से जुड़े कई कामों को लोगों को निपटाने की जल्दबाजी रहती है. वहीं, बैककर्मियों पर भी नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत को लेकर काम का काफी प्रेशर रहता है। हालांकि, इस महीने में पर्व भी आते हैं, जिस वजह से बैंक बंद रहते है. कई बार बैंक के बंद होने की जानकारी नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है.
बिहार दिवस को लेकर बैंक बंद
आपको बता दें कि बिहार में मार्च महीने में सारे बैंक नौ दिन बंद रहेंगे. इनमें त्योहारों के साथ-साथ बैंक के साप्ताहिक आवकाश शामिल हैं। बैंक 6, 12, 13,18, 19, 20, 22, 26 और 27 मार्च को बंद रहेंगे. 18 मार्च को जहां होली को लेकर छुट्टी है। वहीं, 22 मार्च को बिहार दिवस को लेकर छुट्टी है। बाकी दिन रविवार और शनिवार हैं।
जरूरी काम छुट्टी से पहले निपटा लें
ऐसे में आप बैंक अवकाश की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा कोई भी बैंक का जरूरी काम छुट्टी से पहले निपटा लें।
20 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को अहले सुबह विभिन्न गांवों में छापेमारी की। छापेमारी होली पर्व को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि भलुआ गांव में छापेमारी में दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है, और दोनों के शराब भट्टी ध्वस्त किया गया है,जिसमे दोनों धंधेबाज के यहाँ से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है, और तकरीबन 200 लीटर अर्द्ध निर्मित महुआ शराब को विनष्ट किया गया है। इसके अलाबा शराब बनाने वाले उपकरण में गैस सिलेंडर, चूल्हा,तसला बर्तन व अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया भलुआ निवासी शराब धंधेबाज बांधो चौहान व श्रवण चौहान की पत्नी मंजू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 46/22 दर्ज किया गया है। इसके अलावा भागलपुर मुसहरी व जफरा मुशहरी में भी छापेमारी किया गया,लेकिन पुलिस इन दोनों गांव से खाली हाथ वापस लौट कर आयी हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है। मौके पर एसआई श्याम कुमार पांडेय, एएसआई बिनोद कुमार यादव के साथ पुलिस जवान मौजूद थे।
16 साल में भी नहीं हुआ बालू घोटाले का फैसला
नवादा : जिले में वर्ष 2006 में बालू घोटाला समेत अन्य घोटाले से संबंधित मामले का निपटारा 16 साल बाद भी नहीं हो पाया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनप्रतिनिधियों से संबद्ध मामले का निष्पादन एक साल के भीतर हो जाना चाहिए।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोशल एक्टिविस्ट राकेश सिन्हा एवं अन्य समाजसेवियों ने कहा कि 2006 में जिले के बहुचर्चित बालू घोटाला कांड में पूर्व विधायक कौशल किशोर यादव व पूर्व विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव के साथ अनिल मेहता समेत कई दिग्गज लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस संबंध में तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी जांच प्रतिवेदन पेश किया था, किन्तु आज 16 साल बाद भी इस मामले को ठंढे बस्ते में डाल कर रखा गया है।
सिन्हा ने बताया कि नवादा नगर थाना कांड संख्या 208 , 209 , 227 वर्ष 2006 के आलोक में तत्कालीन विधायक कौशल यादव और राजबल्लभ प्रसाद के घर पर छापेमारी भी की गई थी किन्तु राजबल्लभ प्रसाद के घर से पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ जबकि कौशल यादव के घर से खनन विभाग का जाली सील-मोहर, बालू चालान, ट्रेजरी चालान, शराब से आमदनी पंजी समेत कई आपत्तिजनक साक्ष्य मिले थे । बावजूद पुलिस ने अभी तक मामले को दबाये रखा जो जनता की गाढ़ी कमाई का खुल्लम-खुल्ला लूट है । इस संबंध में पुलिस द्वारा फाइनल चार्जशीट 13-10-2006 को जमा कर दिया गया था।
हद तो तब हो जाती है जब फरारी के बावजूद नामजद अभियुक्तों द्वारा चुनाव लड़ा गया । इसी प्रकार 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी मनोज कुमार ने स्कूल के बेंच डेस्क में हुए घोटाले को उजागर किया था और जाँच प्रतिवेदन पत्रांक 1368-गो-/10-12-16 के आलोक में उद्भेदन की पेशकस की थी किन्तु इस मामले को भी आज तक संज्ञान में नहीं लाया गया और न ही इन जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई आपत्ति अथवा प्राथमिकी दर्ज किया गया।
विदित हो कि तत्कालीन विधायक कौशल यादव, सलमान रागिव, पूर्णिमा देवी , प्रदीप महतो के मद से बेंच डेस्क की खरीददारी होनी थी किन्तु आज तक बच्चों को यह प्राप्त नहीं हुआ। अगर ईमानदारी से बेंच डेस्क की खरीददारी हो जाती तो प्राथमिक विद्यालय स्तर तक टेबल बेंच की कमी नहीं होती। मौके पर समाजसेवी दिनेश कुमार अकेला, शशिभूषण शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, संजय मारुती, शम्भु विश्वकर्मा, मनोज कुमार ,जमाल राइन आदि शामिल थे।
महिला के साथ मारपीट, चार नामजद
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव में अजय प्रसाद की पत्नी मीना देवी के साथ मारपीट की घटना घटी। घटना में वह चोटिल हो गयी। घटना के बाद पीडित महिला ने गांव के चार लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करायाा है। जिसमें उन्होंने गांव के शंकर प्रसाद उर्फ मलखा व उसकी मां मंजू देवी के अलावा बबलू कुमार व उसकी पत्नी बिमला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। घटना 28 फरवरी को देर शाम में घटी है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है,जिसका कांड संख्या 47/22 है। पीडि़ता ने बताया कि 28 फरवरी को देर शाम में अपनी सास के साथ घर में थी तभी सभी आरोपी घर में लाठी डंडा लेकर आ गये और गाली गलौज देकर कहने लगे की मेरे घर के छज्जा को सटा दिया है, तब हमने कहा कि यह मेरा जमीन है, इस बात को सुनते ही गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीट डाला, जिससे चोटिल हो गई। इसी बीच उनलोगों ने बॅक्सा में रखा 6 भर चांदी व 2 हजार रूपये निकाल लिया। कहा कि अगर केश करोगी तो सपरिवार जान मार देंगे,और केश खींचकर जमीन पर पटककर ब्लाउज भी फाड दिया। इस घटना से हमलोग सपरिवार दशहत में है।
कहा गया कि घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की शाम में जब पुलिस मामले की जांच के लिए गांंव गई,तब पुलिस के चले जाने के बाद पुन; शंकर प्रसाद उर्फ मलखा व उसकी मां मंजू देवी मेरे घर पर पहुंचे,और गाली गलौज करते हुए केश उठाने की धमकी दिया।उसके डर से भागकर हम सभी बच्चे को लेकर गांव स्थित देवी मंदिर में छूपकर रात बीताये । उनलोगों के डर से किसी तरह गुरूवार को नारदीगंज थाना पहुंचे,और आरोपी पर कार्रवाई करने के साथ प्राण रक्षा की गुहार लगाई हूं।
अंडरपास निर्माण के लिये अधिकारियों से की बात
नवादा : नगर के भदौनी के समीप NH-31 के निकट अंडरपास बनाने की मांग को ले राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने प्रभारी डीएम उज्ज्वल कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा। बताते चलें कि भदौनी में 60 हजार की घनी आबादी का एरिया है. बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग को आने जाने के लिए सद्भावना चौक या बाबा के ढाबा के पास अंडर पास है। दोनों के बीच मे मदरसा के पास अंडरपास बनाने की दर्जनों लोगों के साथ फोरलेन निर्माण के दौरान ही अविलंब अंडर पास बनाने की मांग किया ।
बताते चलें कि दो महीने पूर्व भदौनी मोहल्ल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर अंडर पास की मांग किया था. जाम के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने अंडर पास बनाने की सूचना डीएम व फोर लेन निर्माण के वरीय अधिकारियों से बात कर सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाय था, लेकिन निर्माण कार्य नही होने से राजद जिला उपा अध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने दर्जनों नेताओं के संग प्रभारी डीएम से इस मसले को अविलंब अंडर पास निर्माण कराने पर जोर दिया।
कार की डिमांड नहीं हुई पूरी तो पति ने पत्नी को किया घर से बेघर
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले की एक विवाहिता काजल दहेज प्रताड़ना की दंश झेल रही है।दहेज लोभियो के द्वारा कार की डिमांड नहीं पूरी होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से बेघर कर दिया है.पत्नी अपने परिजन के साथ ससुराल के दहलीज पर बैठ कर न्याय की गुहार लगा रही है।
पीड़िता काजल ने बताया कि शादी के आठ महीने हुए है जब से शादी हुई तब से ससुराल वालों ने कार व अन्य उपकरण की मांग को लेकर मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के ग्राम लौंद की निवासी काजल के पति अवि राजन दिल्ली मेट्रो में कंट्रोलर के पद पर कार्यरत है।
स्कार्पियो के साथ तालाब में कूद गया चालक, ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखण्ड क्षेत्र के कचनार गांव के तालाब में तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक समेत डूब गया। कहा जा रहा है कि फाइनेंसर कंपनी के लोगों से बचने के लिए चालक तेज गति से वाहन को भगा रहा था तभी संतुलन बिगड़ गया और वाहन चालक समेत तालाब में डूब गया।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के चैनपुरा से चालक पकरीबरांवा प्रखण्ड क्षेत्र के सुन्दरी डुमरी गांव जा रहा था. चालक चिंटू सिंह अपने घर से जैसे ही वाहन लेकर चला तभी फाइनेंस कंपनी के लोग पिछा करना आरंभ कर दिया। चालक वाहन लेकर भागने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और तालाब के बीचों बीच वाहन लेकर कूद गया। बाद में किसी प्रकार गेट खोलकर बाहर आ सूचना वाहन मालिक को दी।
बाद में ग्रामीणों के सहयोग से वाहन को बाहर निकाला गया। चालक ने बताया कि जब वह वाहन लेकर चला तभी पीछा कर रहे एक व्यक्ति बन्दूक की नोक पर वाहन रोकने का प्रयास कर रहा था जिसके चलते वाहन लेकर भागने के क्रम में घटना घटित हो गयी।
पंचायत समिति की पहली बैठक में रही गहमागहमी
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख सरोज देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पूरी बैठक के दौरान गहमागहमी बनी रही। सदस्यों द्वारा प्रश्नों की झड़ी लगा दी गई। सवालों का संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जवाब भी दिया। निर्णय लिया गया कि अगली बैठक से पूर्व सभी सुझाए गए बिदुओं पर कार्य किया जाएगा। अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से संबंधित सवालों का जवाब पत्र के माध्यम से मांगने का निर्णय हुआ। नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच सबसे पहले परिचय का आदान प्रदान हुआ।
तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों के साथ लोक कल्याण से संबंधित विभागीय योजनाओं की बिदूवार समीक्षा की गई। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कृषि, मनरेगा, पीएचईडी, श्रम विभाग की योजना, आवास योजना,15 वीं वित्त, वन विभाग, सहकारिता, सामाजिक सुरक्षा, अंचल से संबंधित योजना, बिजली विभाग एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े सवाल प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधियों ने उठाया।
पीएम आवास योजना में भारी अनियमितता पर सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन की मांग की। रजौली स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ निवारण विभाग में कार्यरत अवधेश कुमार को बीसीएम का प्रभार देने, आशा दीदियों के द्वारा सरकारी अस्पताल में नाजायज राशि की वसूली का मामला उठा। स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारी नहीं थे। ऐसे में पत्राचार कर जवाब मांगने कर निर्णय हुआ। जंगली क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति नहीं रहने का मामला सवैयाटांड़ पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने उठाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। सवालों का जवाब देने वाले शिक्षा पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं थे।
सवैयाटांड़ पंचायत के बसरौन में आंगनबाड़ी बंद रहने का मामला भी उठा। हरदिया वार्ड 10 में सेविका व सहायिका चयन प्रक्रिया पर मुखिया पिटू साव के द्वारा सवाल खड़ा किया गया। सीडीपीओ ने दोनों मामलों की जांच व निराकरण का आश्वासन दिया। खाद्यान्न कालाबाजारी का मामला भी उठाया गया। भवनहीन व नवसृजित विद्यालयों का भवन निर्माण करवाने एवं विद्यालय मरम्मती करवाने पर चर्चा हुई। अनुपस्थित रहे वन विभाग के रेंजर,आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गई है।
रजौली पूर्वी, जोगिया मारण एवं शिरोडाबर पंचायत के मुखिया बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। बैठक में बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ अनिल प्रसाद, बीपीआरओ शशिकांत वर्मा, बीडब्ल्यूओ अभिषेक आनंद, एलईओ संतोष कुमार, सीडीपीओ सुशीला धान, मनरेगा पीओ वंदना कुमारी, बीसीओ मो.फहीम, स्वच्छता समन्वयक मुकेश कुमार के अलावा इंदिरा आवास के सुपरवाइजर, पंचायत समिति सदस्य व मुखियागण मौजूद थे।
20 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम कुहिला गांव के पास छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुहिला गांव मजार के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के गिरे होने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि की। मोटरसाइकिल की डिक्की से 20 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही दोनों को गिरफ्तार कर बाईक को जप्त कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान श्यामा पचरूखी गांव के आजाद उर्फ विकास कुमार व रजौली प्रखंड क्षेत्र के डोपटा गांव के श्रवण कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वाहन चोरों का दबदबा बरकरार, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के घर के आगे खड़ी स्कार्पियों की हुई चोरी
नवादा : नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ले स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीक खड़ी हरियाणा में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियों की चोरी हो गई। वाहन मालिक राजेंद्र नगर निवासी सुशील कुमार (सीआरपीएफ) इंस्पेक्टर पिता गणेश प्रसाद यादव जो हरियाणा में तैनात है उन्होंने बताया कि रोज की तरह अपनी स्कार्पियों सफेद BR 27P 1619 को बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट खड़ी कर दिया करता था।
सुबह जब अपनी खड़ी वाहन के पास पहुचा तो उक्त जगह अपनी स्कार्पियो खड़ी नहीं पाया.आस पास काफी खोज बिन की नहीं पता चलने पर पुलिस का दरबाजा खटखटाया है। पुलिस शिकायत दर्ज कर तफ़्तीश में जुट गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन
नवादा : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के फील्ड आउटरीच ब्यूरो गया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण, मिशन इंदरधनुष 4.0 तथा आत्मनिर्भर भारत पर प्री जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, रेवार नवादा में किया गया। इस अवसर पर मैराथन दौड़, वॉलीबाल मैच तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बुलंद इकबाल फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया द्वारा अतिथियों का शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ में 150 बच्चों ने भाग लिया।
मुकेश कुमार साहा डी एस पी, पकरीबरांवा ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक राज द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान पर आयुष कुमार रहे। वॉलीबाल मैच का शुभ आरम्भ मुकेश कुमार साहा डी एस पी ने वॉलीबाल उछाल कर किया। लड़कियों की दो टीम तथा लड़कों की दो टीम के बीच मैच हुआ, साथ ही स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई।विजय प्रतिभागिओं को कल होने वाले मुख्य कार्यक्रम, में सम्मानित किया जाएगा।
कल आत्मनिर्भर भारत, कोविड टीकाकरण तथा इंदरधनुष 4.0 विषय पर सेमिनार सह प्रश्नोतरी आयोजित किया जाये गा जो जवाहर नवोदय विद्यालय, नवादा मे होगा। इस अवसर पर टी एन शर्मा, प्रधानाध्यापक, जवाहर नवोदय विद्यालय, रेवार, श्याम सुन्दर डी डी न्यूज़, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, नेहा शुक्ला, संदीप वर्मा के अलावा स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।
छह सूत्री मांग को लेकर पंच-सरपंच ने दिया धरना
नवादा : जिला पंच सरपंच संघ के बैनर तले शुक्रवार को छह सूत्री मांग को ले नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश रविदास ने की। मौके पर पूर्व सरपंच रामधनी प्रसाद समेत अन्य शरीक हुए। प्रखंड अध्यक्ष रविदास ने कहा पंच सरपंच के हित में छह सूत्री मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना कार्यक्रम दिया गया है।
उन्होंने कहा पूर्व व वर्तमान प्रतिनिधियों का नीयत भत्ता व ग्राम कचहरी का किराया भत्ता का भुगतान,पीआईडी का बहाना बंद कर प्रतिनिधियों का नीयत भत्ता भुगतान, प्रतिनियुक्त ग्राम कचहरी सचिव को तत्काल प्रभाव कार्य में वापस, पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच को जल्द से जल्द प्रभार का आदान प्रदान, ग्राम कचहरी में सम्मन तामिला कराने के लिए सप्ताह में एक दिन चौकीदार उपलब्ध कराने के अलावा सरकारी नियमानुसार पंचस्तरीय विकास संबद्ध कार्य यथा जल छाजन,जनवितरण प्रणाली, आंगनबाडी समेत अन्य कार्यो में पंच सरपंच की भागीदारी सुनिश्चत कराने की मांग शामिल है।
मौके पर वक्ताओं ने कहा पंच सरपंच संघ का 6 सूत्री मांग पूरी नहीं हुई तो विवश होकर संघ आन्दोलन करने पर विवश रहेगा। धरना के उपरांत अध्यक्ष समेत चार सदस्यीय टीम ने मांगों से संबंधित ज्ञापंन बीडीओ को दिया। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सरपंच नागेन्द्र कुमार सिन्हा,सरपंच डिम्पू शर्मा,सरपंच शीला देवी, सरपंच रिंकी देवी समेत अन्य पंच व सरपंच शरीक हुए।
राजद विधायक ने रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
नवादा : पूर्व मध्य रेलखण्ड महाप्रबन्धक के नवादा आगमन पर विधायक विभा देवी ने ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल के माध्यम से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा जनहित के मुद्दे और यात्री सुविधाओं को देखते हुए 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधानसभा सत्र में व्यस्त रहने के कारण विधायक विभा देवी स्वंय उपस्थित नहीं हो सकी किन्तु शिष्टमंडल के माध्यम से नवादा वासियों की सुविधा हेतु जनहित में किये जाने वाले कई मांगों की सूची तैयार कर महाप्रबन्धक को सौंपापा गया और वार्ता के जरिये प्रत्येक मांगों के विशेष महत्व से अवगत कराया गया।
15 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से गाड़ी संख्या 63316 झाझा गया पैसेंजर को जसीडीह तक विस्तार कर पुनः चालू करने, नवादा स्टेशन के उत्तरी गेट पर ओभर ब्रिज बनाने, शादीपुर हॉल्ट पर आरबी का निर्माण, स्टेशन के पूरब कन्हाई नगर होते हुए नाला का निर्माण, नवादा-जमुई-लछुआड़ रेलवे लाइन का निर्माण, गया हावड़ा एक्सप्रेस के लिए जेनरल टिकट काटने एवं झाझा होते हुए मेन लाइन से चलाने की व्यवस्था, नवादा स्टेशन पर फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल, महिलाओं के लिए अलग वेटिंग हॉल, बंद पड़े पूछ-ताछ काउंटर चालू करने, महाबोधि एक्सप्रेस को गया से बढ़ाकर नवादा से चलाने, जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव आदि शामिल है।
विधायक ने पूर्व में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल दानापुर के साथ किये गए पत्राचार का भी हवाला दिया जिसमें कई मांगों से संबंधित पत्र भेजे जा चुके हैं। महाप्रबन्धक ने तन्मयता पूर्वक न केवल सारी बातें सुनी बल्कि जरुरी मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में दिनेश कुमार अकेला , अनिल प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, तौकीर शहंशाह , संजय मारुती, अमित चंद्रवंशी, मनोज बरनवाल, शम्भु विश्वकर्मा, जमाल राइन, राकेश कुमार सिन्हा, लालकेश्वर राय आदि शामिल थे।
बिजली चेकिंग के दौरान अधिकारियों से मारपीट
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गजरा गांव में बिजली चेकिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मारपीट की गयी। बिजली एसडीओ लोकनाथ , जेई संजीव कुमार, लाइनमैन जितेंद्र कुमार की जमकर धुनाई की गई। मीटर की गड़बड़ी की शिकायत पर नरहट थाना क्षेत्र के गजरा गांव में चुन्नू सिंह के घर पर बिजली विभाग के एसडीओ व लाइनमैन जांच करने गए थे। इसी संदर्भ में कहा सुनी हो गई।
चुन्नू सिंह और मुन्नू सिंह ने बिजली एसडीओ लोकनाथ जेई संजीव कुमार लाइन मैन जितेंद्र कुमार की जमकर धुनाई करते हुए मोबाइल जप्त कर लिया। अधिकारी ने नरहट थाना में 5 लोगों के खिलाफ मारपीट की घटना लिखित शिकायत दर्ज करई है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं। नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।