Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

युवक ने की खुदकुशी

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत सपना सिनेमा रोड शीतल टोला मुहल्ले में मंगलवार की सुबह एक युवक ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया। मृतक नगर थानान्तर्गत सपना सिनेमा शीतल टोला निवासी स्व. रामबचन लाल का पुत्र आनंद श्रीवास्तव है। वह पेशे से मच्छरदानी सिलने का काम करता था।

नगर थानान्ध्यक्ष ने बताया कि उसके घर में कुछ दिनों से परिवारिक विवाद चला रहा है। सोमवार की रात खाना खाने के बाद जब घर में सभी लोग सोए थे तभी उसने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो उसके शव को हो लटकता पाया। जिसके बाद उन्होंने सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

दहेज़ के लिए बिवाहिता की ह्त्या

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थानान्तर्गत लहराबाद गांव में सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से एक विवाहिता की मौत हो गई इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका पीरो थानान्तर्गत लहराबाद गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ पंकज यादव की 23 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी है। मृतका के भाई नीरज कुमार के फर्द बयान के अनुसार मृतका के पति, सास, दो ननद एवं ननदोई पर बुलेट बाइक की मांग को लेकर जान मारने का आरोप लगा है।

नीरज कुमार ने कहा कि उसकी बहन पूनम कुमारी की शादी पीरो थानान्तर्गत लहराबाद गांव निवासी शिव नारायण सिंह के पुत्र पंकज कुमार उर्फ पंकज यादव से वर्ष 2015 में मई माह में हुई थी। शादी के चार वर्ष होने के उपरांत 2019 में एक रोज उसकी बहन ने फोन किया और कहा कि मेरे ससुराल वाले बुलेट की मांग कर रहे है और मुझसे मारपीट व गाली-गलौज कर रहे है। सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल गए और उन्हें समझाया।

लेकिन वह बराबर इसी तरह करते रहे। उसने बताया कि वर्ष 2019 में ही उसके ससुराल वालों उसे बिजली के तार से मारने की साजिश की थी जिसका पता चलने पर परिजन ने समझाकर उसके पति को सोने का चेन दिया गया था। इसके कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसी बीच बुलेट की मांग की जाने लगी और नहीं देने पर उन्होंने जान से मार दिया।दूसरी तरफ मृतका के चचेरे भैंसुर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि शादी के तीन वर्ष के बाद उसे पेट में दर्द और सिर मे चक्कर आने की गंभीर बीमारी का पता चलते ही हम लोगों ने अपने स्तर से पीरों के निजी अस्पताल में कई बार उसका इलाज कराया।

रविवार की रात जब वह खाना खाकर सोई थी तभी देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल खुला नहीं रहने के कारण हम लोग सुबह तक इंतजार करते रहें, और उसे सोमवार की सुबह चरपोखरी पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना हमलोगों ने मायकेवालों को भी देना उचित समझा और जब हम लोगों ने फोन पर मायके वालों से बात की तो वह लोग हमें धमकाने लगे और कहने लगे कि हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।

इसी बीच पुलिस द्वारा मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाते समय मृतका के भाई पहुंचकर पुलिस से उलझ पड़ा। जिसके बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना गश्ती पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बहन की मृत्यु होने से आपा खो बिचलित होने के लिए उसने कुछ देर बाद जब माफी मांगी तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

60 पीस फुर्टी विदेशी शराब के साथ धंधेबाज धराया जेल

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत पुलिस ने जोकहरी बांध सड़क मार्ग से आ रहे टैंपो सवार शराब धंधेबाज से साठ पीस फुर्टी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया| बाद में पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया|

कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि एक शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा है| उन्होंने तुरन्त शराब कृष्णगढ थानात्र्गत बभंगावा निवासी स्व त्रिलोकी पासवान के पुत्र तस्कर अनिल पासवान को सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज को गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज

दूसरी ओर कृष्णागढ़ पुलिस ने सरैया बाजार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी अलेखी टोला गांव के हीरा यादव को गिरफतार कर जेल भेज दिया। तीसरी ओर बड़हरा थाना प्रभारी ने शराब तस्कर को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।जो शराब धंधेबाज बहुत दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार शराब धंधेबाज अलेखी टोला गांव के रघुनाथ चौधरी के पुत्र लालजी राय बताया जाता है।

पति को छोड़कर प्रेमी संग महिला फरार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत सरैंया गांव से एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर पुत्र तथा मौसी के संग भाग कर प्रेमी का घर बसाने यूपी चली गयी| विवाहिता की गुहार पर कोर्ट ने उसे प्रेमी के घर रहने की इजाजत दे दी।

कृष्णागढ़ थानान्ध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि सरैयां की रहने वाली एक शादीशुदा विवाहिता और एक बच्चे की मां को मिस्ड कॉल के जरिये यूपी के युवक से प्यार हो गया। इकरार के बाद दोनों में प्यार हो गया। उसके बाद प्रेमी के प्यार में पागल विवाहित 21 जनवरी को बच्चे और जेवर आदि लेकर घर से भाग गयी थी। इसे लेकर उसके पति ने बहला-फुसलाकर अगवा किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उनके काफी प्रयास के बाद विवाहिता थाने पहुंची।

उसके बाद कोर्ट में उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया। इस दौरान उसने कोर्ट से प्रेमी के साथ रहने की गुहार लगाने लगी। उसके आवेदन पर कोर्ट ने महिला को अपने प्रेमी के घर जाने की इजाजत दे दी गयी। थाना इंचार्ज ने बताया कि महिला ने प्रेमी को एक बच्चा सहित मौसी को भी अपने साथ रखने के लिये राजी कर लिया है।इस घटनाक्रम से विवाहिता के पति हताश हो गया है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट