ममता के बंगाल में रात 2 बजे बुलाया गया विधानसभा सत्र, माननीयों में हड़कंप
नयी दिल्ली : बिहार के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के माननीयों में हड़कंप मच गया है। वहां विधानसभा का सत्र रात के दो बजे बुलाया गया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के आदेश से यह सत्र रात में बुलाया गया है। यद्यपि राज्यपाल ने यह सत्र ममता सरकार के प्रस्ताव पर ही बुलाया है, लेकिन यह सामान्य नहीं है। आमतौर पर किसी भी राज्य में विधानसभा का सत्र दिन में ही बुलाया जाता है। सभी दलों के नेता भी सत्र बैठक की टाइमिंग से अचंभित और हतप्रभ हैं।
जब मामला गरम हुआ तब पता चला कि ऐसा एक टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुआ। राज्य सरकार ने राज्यपाल के पास विधानसभा सत्र बुलाने के लिए जो प्रस्ताव भेजा उसमें 7 मार्च 2 PM की जगह 2 AM टाइप हो गया था। इसके बाद राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी को बैठक के लिए बुलाया लेकिन वे नहीं आये।
मजबूरी में राज्यपाल को हस्ताक्षर करने पड़े। लेकिन इसके साथ ही राज्यपाल ने एक ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर इशारा करते हुए लिखा कि—’मैंने राज्य कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेकिन रात्रि 2 बजे सत्र शुरू करने का प्रस्ताव मुझे अस्वाभाविक लग रहा है’।