Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बजट सत्र : विपक्ष के विरोध के बावजूद राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

पटना : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राजद, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो चुका है। राज्यपाल सरकार की नीतियों की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन, राजद, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल प्रदेश में घटित कई घटनाओं को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की हुई है।

बहिष्कार को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य में लगातार नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, सूबे का भगवाकरण हो रहा है और सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की सरकार मूकदर्शक बनी हुए हैं। इसके अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बात भी नहीं सुनी जा रही है, ऐसे में अभिभाषण सुनने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि, राज्यपाल सरकार की ही वाहवाह करेंगे, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है।

वहीं, दूसरी तरफ राजद शराबबंदी को लेकर हेलीकॉप्टर का खिलौना लेकर पहुंचे हैं। राजद विधायकों का कहना है कि सरकार हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढकर कानून और जनता के पैसे को निरर्थक कर रही है।