Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

रूस का यूक्रेन पर चौतरफा हमला, राजधानी कीव में मिसाइलों की बरसात, 100 मरे

नयी दिल्ली : कई दिनों से जारी टेंशन के बीच आज गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमला कर दिया। मिसाइलों और बम धमाकों से यूक्रेन की राजधानी कीव गूंज उठी। कई मिसाइलें रिहाइशी अपार्टमेंट और गाड़ियों पर गिरी जिनमें अबतक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। एयरपोर्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जहां कीव में सड़कों पर भगदड़ का आलम है वहीं यूक्रेन के अलग—अलग हिस्सों से भी धमाकों की खबर आ रही है। बताया गया कि रूसी टैंक और सैनिक बेलारूस, क्रीमिया समेत अन्य सीमाओं से आज यूक्रेन में घुस गए और गोलाबारी कर रहे हैं।

पुतिन ने टेलिविजन पर किया जंग का ऐलान

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह रूसी टेलिविजन पर कहा कि हम यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं, जिसका मकसद डिमिलिटराइजेशन है। हमारा मकसद पूरे यूक्रेन को हथियाना नहीं है। पुतिन ने नाम लिए बगैर अमेरिका और NATO को भी धमकी दी और कहा कि हमारे ऑपरेशन में दखल देने वालों को अंजाम भुगतना होगा। BBC के अनुसार पुतिन के इसी बयान के बाद यूक्रेन की राजधानी में कई धमाके सुने गए। पुतिन ने ये ऐलान UNSC की बैठक की बीच किया है। यह बैठक रूस-यूक्रेन तनाव पर ही चल रही है, अब रूस पर कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है।

NATO देगा माकूल जवाब, यूएन की आपात बैठक

रूसी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है। जबकि NATO ने कहा है कि वह भी रूस को तगड़ा जवाब देगा। यानी दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा अब दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया है। नाटो देशों ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इस वक्त एक हैं और इस फैसले का निर्णायक जवाब देंगे। दुनिया रूस को जिम्मेदार ठहराएगी।