Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की बातों का CM नीतीश ने किया खंडन, कहा- ऐसी बातों में दम नहीं

भागलपुर : राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की बातों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है, ऐसी बातों में कोई दम नहीं है। दरअसल, समाज सुधार अभियान यात्रा में शामिल होने भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे निराधार बताया।

ज्ञातव्य हो कि आज सुबह से कई मीडिया संस्थानों में नीतीश कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में थर्ड फ्रंट का चेहरा बताया जा रहा है। नीतीश को इस पद के लिए बतौर चेहरा पेश करने के पीछे प्रशांत किशोर का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त देने के लिए नीतीश का चेहरा आगे कर केसीआर के नेतृत्व में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता संजय राउत, महाराष्ट्र के कद्दावर नेता सह एनसीपी प्रमुख शरद पवार और तेजस्वी यादव से बात कर चुके हैं। इन नेताओं के अलावा प्रशांत किशोर कई और क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से बात करने वाले हैं।

वहीं, यह खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी होती है, तो नीतीश कुमार को भाजपा के रास्ते पर चलना पड़ेगा। भाजपा अगर यूपी चुनाव हार जाती है, तो नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ कर बिहार में सरकार का स्वरूप बदल सकते हैं और वे थर्ड फ्रंट के राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकते हैं।