Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार को मिला CM नीतीश का उत्तराधिकारी, मांझी ने जताई CM बनने की इच्छा

पटना : बिहार की राजनीति गलियारों में मंगलवार की सुबह से चल रही चर्चा के अनुसार यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनाए जाते हैं तो फिर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इसका खुलकर समर्थन करेंगे। दरअसल, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की हर गुणवत्ता और कुशलता है। नीतीश कुमार देश के सभी बड़े पदों के लायक हैं। ऐसे में अगर उनके नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति पद के लिए आता है तो मैं और मेरी पार्टी इसका जरुर समर्थन करेगी।

नीतीश कुमार सर्वोच्च पद के लिए पूरी तरह से योग्य

जीतन राम मांझी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए जब चुनाव होगा तब देखा जाएगा। लेकिन नीतीश कुमार सर्वोच्च पद के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। उन्होंने कहा कि उनके दल हम का राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को पूरा समर्थन है।

मांझी ने कहा कि वे अंगद की पैर की भांति नीतीश कुमार के साथ हैं और समय आने पर राष्ट्रपति के लिए नीतीश कुमार को समर्थन भी करेंगे। इसके आगे मांझी से जब यह सवाल किया गया कि यदि नीतीश कुमार देश के राष्ट्रपति बनते हैं तो बिहार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि वे फिर से राज्य की कमान संभाले। अगर परिस्थितियां बनी तो वे जरुर मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार होंगे।

मालूम हो कि, सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने के लिए गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों में बात चलने की खबर निकल कर आ रही है। बता दें कि, पिछले दिनों नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के भी इस मुद्दे पर देश भर के गैर कांग्रेसी दलों से मुलाकात की खबर है। हालांकि इस चर्चा पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि ऐसी बात में दम नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।