बेहद सादगी से हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी, मेहमानों के लिए Online लिंक रहा खास
नयी दिल्ली/पटना : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के छोटे बेटे की शादी आज शनिवार बड़े ही सादगी वाले अंदाज में दिल्ली से सटे नोएडा में संपन्न हुई। शादी में मेहमान ऑनलाइन जुड़े थे, जो इस समारोह की सबसे खास बात रही। वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, रविशंकर समेत बिहार कैबिनेट के कई मंत्री भी इसमें शामिल हुए और वर—वधू को आशीर्वाद दिये।
आनलाइन दिया गया निमंत्रण
सुशील मोदी ने शनिवार ट्वीट करके अपने बेटे की शादी के बारे में बताया और जानकारी दी कि उनके बेटे की शादी है और ऑनलाइन लोग जुड़ कर वर वधू को आशीर्वाद दे सकते हैं। उन्होंने लिखा—मेरे छोटे पुत्र चिरंजीव अक्षय एवं आयुष्मती स्वाति के विवाह समारोह में ऑनलाइन उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद देकर अनुग्रहीत करें।
आशीर्वाद देने के लिए आनलाइन लिंक दिन के 12.30 से दोपहर 2.30 तक खुली हुई थी। सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी 2017 में हुई थी। वह शादी भी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि इसमें मेहमानों को भोजन नहीं कराया गया था। उस शादी में पटना हनुमान मंदिर के नैवैद्यम को प्रसाद स्वरूप दिया गया था।