Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

वाणिज्य कर विभाग ने फ़र्ज़ी खरीद में शामिल 23 ठेकेदारों के विरुद्ध की कार्रवाई, इतने करोड़ों के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

पटना : वाणिज्य कर विभाग बिहार ने मंगलवार को फिर से राज्य के कई अन्य ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। विभाग ने अस्तित्वहीन फर्म के सिंडिकेट में शामिल 23 और ठेकेदारों का निरीक्षण किया, जो फ़र्ज़ी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। ऐसे खुलासे से यह प्रतीत होता है कि कई ठेकेदारों के द्वारा बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ी बिल के आधार पर कर की चोरी की जा रही है।

विभाग की आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित 23 दलों के द्वारा 15 फरवरी को गया में 4, भागलपुर में 1, दरभंगा में 3 आरा में 1, बिहारशरीफ 1, पूर्णिया में 4, सारण में 2 तथा तिरहुत में 7 निबंधित ऐसे बड़े ठेकेदारों का निरीक्षण किया गया, जिनके द्वारा करोड़ों की बोगस खरीद दर्शायी गयी थी। इन 23 फर्मों के द्वारा करीब 40.5 करोड़ रूपये की फ़र्ज़ी खरीद मालों के वास्तविक आपूर्ति तथा खरीद के भुगतान के बिना की गयी है। मंगलवार को जांच के क्रम में 5 फर्मों द्वारा करशास्ति एवं ब्याज करीब 78 लाख रूपये का तत्काल भुगतान भी कर दिया गया।

आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की वजह से इन 23 में से एक ठेकेदार ने निरीक्षण के पूर्व ही 20 लाख रूपये का स्वयं भुगतान कर दिया था। विभाग इस प्रकार के कर अपवंचकों पर पैनी नज़र रखी हुई है तथा विभाग द्वारा ऐसे अन्य मामलों में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।