16 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

भूमि विवाद के 19 मामले में 18 का निष्पादन

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आज सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कुल 19 मामले दर्ज किये गए। सभी मामलों की सुनवाई की गई। प्राप्त 18 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। सबसे अधिक मामले पकरीबरावां के उकौड़ा पंचायत में 09 मामले आये जिसमें सभी को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। वारिसलीगंज अंचल के मोसमा पंचायत में 04 मामले शिविर में आये जिसमें सभी का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

रजौली अंचल के जोगियामारण पंचायत से जीरो मामले दर्ज किये गए।सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि भूमि विवाद से संबंधित नागरिक, पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचकर भूमि विवाद की समस्या का समाधान करा सकें। जिले के सभी अंचलों के सभी पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार प्रतिदिन किया जा रहा है। भूमि विवाद निवारण शिविर में परिवादियों की संख्या में बृद्धि हो रही है। निःशुल्क और ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान किये जा रहे है।

swatva

सभी भूमि विवाद पंचायत शिविरों में थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंच, कचहरी सचिव, न्यायमित्र, अधिकारीजन प्रतिनिधि उपस्थित होकर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई कर निवारण कर रहे हैं। इससे जिले के भूमि विवाद से संबंधित झगड़े, आपसी कलह, पारिवारिक कलह आदि समाप्त होंगे, जिससे लोगों का जीवन अमन-चैन रहेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। इसके अलावा एक माह में दो बार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन भूमि विवाद की समस्या निवारण के लिए कृत संकल्पित है।

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन संबंधित पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला अधिकारी स्वयं प्रतिदिन भूमि विवाद निवारण शिविर के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अबतक 381 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।

17 फरवरी 2022 को अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगेः- अकबरपुर अंचल में बलिया बुजुर्ग, पकरीबरावां- पकरीबरावां उत्तरी, वारिसलीगंज- मकनपुर, पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी एवं सुश्री डीएस सावलाराम के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता ने आज नगर भवन में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 स्वच्छ, एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया । बैठक में अपर समाहर्त्ता उज्जवल सिंह ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवशयक निर्देश दिया । परीक्षावधि प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः15 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 01ः45 बजे अप0 से 04ः30 बजे अप0 तक होगी।

जिले में कुल 36 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। नवादा शहर में 22, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 07 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्या मध्य विद्यालय नवादा) को आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आर्दश परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है।

कुल छात्रों की संख्या 22 हजार 89 है जो प्रथम पाली में 11 हजार 584 एवं द्वितीय पाली में 10505 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। छात्राओं की कुल संख्या 19432 है जो प्रथम पाली में 09 हजार 840 एवं द्वितीय पाली में 09 हजार 592 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। छात्राओं के लिए 19़ केन्द्र एवं छात्रों के लिए 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में विभिन्न केन्द्रों पर 1489 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बैठक में केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि से उनके किये गए तैयारियों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया गया और बेहतर ढ़ंग से परीक्षा संचालन के लिए कई आवशयक निर्देश दिया गया।

केन्द्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र में कदाचार या अवैध कार्य करते पाया जायेगा तो सीधे केन्द्राधीक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट दुकान का संचालन बंद रहेगा। कोविड गाईड लाईन का अनुपालन किया जायेगा। एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे जो समाजिक दूरी बनाकर रहेंगें। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की जा रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों को फ्रिस्किंग के उपरांत ही अन्दर जाने की अनुमति दी जायेगी। महिला परिक्षार्थियों की जांच केवल महिला कर्मी/अधिकारी कर्मी ही करेंगे।

जिले के सभी 36 परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144, 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक लागू की गयी है। वार्षिक माध्यमिक सैद्धान्तिक परीक्षा 2022 के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है जिसके अन्तर्गत कदाचार के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान किया गया है। कदाचार में लिप्त पाये जाने पर छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये का जुर्माना किया जा सकता है। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नहीं जायेंगे।

परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठीबल के साथ 72 स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही 11 गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 07 उड़नदस्ता दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रश्न पुस्तिका में किसी भी प्रकन पर या उसके विकल्प पर निशान लगाना मना है। इसके उल्लंघन पर अभ्यर्थी की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी।

अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन आदि की व्यवस्था जिला नियंत्रण कक्ष के पास की गयी है। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर विधि व्यवस्था संचारण करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर :- 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीनिवास एवं प्रभारी पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा तथा पु0नि0 श्री रामबच्चन प्रसाद पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष में अपने स्तर से दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे।

बैठक में कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता विश्वजीत कुमार, सुजीत कुमार, श्री संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, परीक्षा संभाग प्रभारी विजय कुमार सिंहा, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

अपर समाहर्ता ने किया प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा

नवादा : यशपाल मीणा के निदेश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता ने समाहरणालय सभागार में प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिले में 3269 आवास का निर्माण किया जाना है जिसके तहत प्रथम किस्त 31916 के लाभुकों को प्रदान कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में 93.59 प्रतिशत पूर्ण कर ली गयी है। इसमें सबसे अधिक नवादा प्रखंड में 97 प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

इंदिरा गॉधी आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को यथाीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। हर घर नल का जल एवं नली गली योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में प्रशान्त अभिषेक, निदेशक, डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीन-तीनपुस्तकालयों में नवाचार बुधवार को

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में 16 फरवरी 2022 बुधवार को विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय भवन/सरकारी भवनों में स्थित पुस्तकालयों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी के द्वारा तीन-तीन पुस्तकालयों में नवाचार किया जायेगा। इसके तहत किशोर/किशोरियों को परीक्षा में सफलता के गुर सिखाये जायेंगे। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गर्दशन भी दिया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली अपने सभाकक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले किशोर/किशोरियों को सफलता प्राप्त करने का गुर सिखायेंगे।

जिला पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में जिले के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे किशोर/किशोरियों को सफलता प्राप्त करने का मार्गर्दशन देंगे। इसके लिए सभी प्रकार की आवशयक तैयारी उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है। पिछले रविवार को जिले के चयनित सामुदायिक पुस्तकालय भवनों में अधिकारियों के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले किशोर और किशोरियों को सफलता प्राप्त करने का रास्ते बताये गए थे। जिले के सम्मानित नागरिकों और किशोर/किशोरियों ने इस नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा किया ।

जिलाधिकारी का लक्ष्य है कि जिले के प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को बेहतर ढ़ंग से मार्गर्दशन दिया जाय जिससे कि वे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। इस अनोखे और अत्यन्त उपयोगी मार्गर्दशन में विभिन्न पुस्तकालयों में विद्यार्थियों की काफी संख्या पहुंच रही है।

33 साइबर अपराधी फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार, कई सामान जब्त, जानिए कैसे उड़ाते थे पैसे

नवादा : जिले के पकरीबरावां में स्वाट की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में टीम ने पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक, 03लैपटॉप, 65 मोबाइल समेत साइबर अपराध में प्रयुक्त कई सामानों को भी जब्त किया है।

पकरीबरावां ही नहीं जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। टीम में पकरीबरावां थाना की पुलिस, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार के साथ धमौल पुलिस के अलावे स्वाट के जवान शामिल रहे।

वैसे पकरीबरांवा एसडीपीओ फिलहाल कूछ बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन साइबर अपराधियों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक की बात पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्णतः सत्य है। पुलिस यात्री वाहन से कार्रवाई करने बगीचे में पहुंची थी। बता दें इसके पूर्व इसी स्थान पर साइबर अपराधियों ने तत्कालीनथानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है।

जिले में बेपटरी हुई पुलिस, बढ़ गई आपराधिक वारदातें

नवादा : जिले का हाल बेहाल है. लोग खौफजदा हैं और पुलिस चैन की निंद सो रही है. जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. पुलिसिग सिस्टम पूरी तरह बेपटरी हो गई है। नतीजतन अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नाक के नीचे बैंक आफ इंडिया का शटर काटने की घटना ने पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

बाइक चोरों ने तो आतंक ही मचा रखा है। अकेले जनवरी महीने में नगर थाना में बाइक चोरी की 26 प्राथमिकी दर्ज की गई। अपहरण, चोरी, छिनतई, साइबर अपराध, बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम लोगों की नींद उड़ गई है। जिसे रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम है।

तीन दिन पूर्व गाड़ी का शीशा तोड़ कर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के एडमिन प्रबंधक ओमप्रकाश का नौ लाख रुपये उड़ा लिया गया। राह चलते लोगों के पर्स, मोबाइल आदि छीन लिए जा रहे हैं। गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि कुछ मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। इसे लेकर शहरवासियों ने पुलिस पर सवाल खड़ा किया है। लोगों का कहना है कि बाइक जांच के नाम पर आमजनों को परेशान किया जाता है, लेकिन आपराधिक गतिविधियों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं।

खोजी कुत्ता भी सुराग पाने में नाकाम

बैंक में शटर काटने की घटना के बाद सिपाही अमर कुमार व सोनी शर्मा खोजी कुत्ता लक्की को लेकर नवादा पहुंचे। खोजी कुत्ता बैंक के अंदर से निकल कर एलआइसी कार्यालय के बगल वाली गली में गया। वहां से होते हुए बिहार बस स्टैंड से होते हुए मेन रोड से व्यवहार न्यायालय की तरफ गया। इसके बाद पुन: बैंक से पुन: निकल कर बैंक आफ बड़ौदा की गली में जाने के बाद वापस आ गया। इस प्रकार खोजी कुत्ते से कोई सुराग नहीं मिलने की बात कही जा रही है।

बरामद सिलेंडर के बारे में छानबीन की गई

बैंक परिसर से गैस व आक्सीजन सिलेंडर तथा कटर बरामद किया गया। जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। बरामद सिलेंडर व पाइप बिल्कुल नया है। जिसके बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है। आक्सीजन आपूर्ति करने वाले की तलाश में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और इसके बाद पुरानी जेल रोड भी गई। फिलहाल पुलिस किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है।

कहते हैं सदर एसडीपीओ

आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस तत्पर है। घटना होने पर उद्भेदन भी किया जा रहा है। बैंक में शटर काटने के मामले में छानबीन की जा रही है।

हजरत दिलगीर शाह वारसी का 20 वां सालाना उर्स में संपन्न

नवादा : नगर के भदौनी रसुल नगर में हजरत दिलगीर शाह वारसी का 20 वां सालाना उर्स अकीदत के माहौल में संपन्न हुआ.इस दौरान आयोजित जलसा ए सीरत में पैगंबर ए इस्लाम की जिंदगी को नमूना बताकर जिंदगी गुजारने का लोगों को सबक दिया गया। अकीदतमंदों ने मजार पर फूलमालाएं चढ़ाकर देश मे अमन- चैन की दुआ मांगी।

शहर के पार नवादा स्थित रसूल नगर भदौनी शरीफ में हजरत दिलगीर शाह वारसी के उर्स का आगाज जलसा ए सीरत से हुआ। खादिम मुन्नी वारसी ने कहा कि अल्लाह ने पैगंबरे इस्लाम को दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा है। इसलिए लोग उनकी जिंदगी को अपने लिए नमूना बनाएं और उनके दिए गए इंसानियत के पैगाम पर अमल करें। उन्होंने कहा कि इल्म हासिल करना मुसलमानों को फर्ज करार दिया गया है। जब इल्म होगा तो इंसानियत का जज्बा पैदा होगा और बुराइयां दूर रहेंगी।

खादिम मुन्नी वारसी ने कहा कि सूफियों ने पैगंबरे इस्लाम की तालीम पर अमल किया और सबको गले लगाया। यही वजह है कि उनके मजारों पर बिना भेदभाव के लोग हाजिरी देने को आते हैं। मौके पर वारसी अजमल कादरी साहब,वारसी आतिफ हुसैन,वारसी राजा,युवा नेता चांद खान वारसी आदि मौजूद रहें।

स्वर्ण व्यवसायी के साथ मारपीट कर नकदी समेत मोबाइल की लूट

नवादा : जिले के अकबरपुर-नेमदारगंज पथ पर पीपरा गांव के पास बुधवार की देर शाम नवादा से वापस लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी के साथ मारपीट कर अपराधियों ने नकदी समेत मोबाइल लूट लिया । घटना की सूचना थाने को दी गयी है । जख्मी को इलाज के लिए नवादा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।

पीङित स्वर्ण व्यवसायी पप्पु कुमार ने बताया कि बुधबार की देर शाम करीब आठ बजे मोटरसाइकिल से हुङराही-पीपरा पथ से अकबरपुर आ रहा था। पीपरा गांव के पास अकबरपुर रोड में प्रवेश करते ही बांस कोठी के पास रहे अपराधियों ने पथ के बीचों बीच आ खङा होने के बाद बचाने के लिए अचानक ब्रेक लिया। गाङी रूकते ही सभी पांच अपराधियों ने मारपीट करना आरंभ कर। इस क्रम में पाॅकेट में रहे 17 हजार रूपये नकदी व मोबाइल लेकर चलता बना।

शोर मचाने पर जबतक ग्रामीण पहुंच पाते सभी फरार होने में रहा। बाद में ग्रामीणों ने सुरक्षित घर तक पहुंचाया। घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी किसी ने इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

नशे में धुत चाचा ने भतीजे पर किया चाकू से बार, पीएमसीएच रेफर

नवादा : जिले के उग्र वाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सिउर बडैल गांव में मंगलवार की रात्रि चाचा ने भतीजा को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल गौतम कुमार इसी थाना क्षेत्र के शेखरपुर गांव निवासी मनोज साव का पुत्र है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

जख्मी के पिता ने बताया कि गौतम एक रिश्तेदार को पहुंचाने सरकंडा गांव जा रहा था तभी रास्ते में नशे की हालत में चाचा हीरा साव ने उसपर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पूर्व से कोई पुरानी रंजिश नहीं है। शराब पीने के बाद अक्सर वह सुधबुध खो बैठता है। पहले भी उसने नशे की हालत में मारपीट करते हुए मेरा दांत तोड़ दिया था। अक्सर नशे की हालत में परिवार के साथ मारपीट करता रहता है।

बता दें युवक के सीने में चाकू से वार किया गया है जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। मारपीट के दौरान युवक के सीने में चाकू भोंक घर आ गया स्थानीय लोगों ने चाचा से चाकू भी छीन लिया जिसके बाद परिवार के लोगों ने चाकू को अपने हाथ में लेकर सदर अस्पताल पहुंच गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here