Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

17 को बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम, बिरला और हरिवंश होंगे शामिल

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से आरंभ हो रहा है। इस सत्र के पूर्व बिहार विधानसभा की ओर से 17 फरवरी को बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उपसभापति शामिल होगें।इसको लेकर सभी विधायकों, बिहार विधान परिषद के सदस्यों तथा बिहार के विधानसभा सदस्यों को प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जा रहा है। यह कार्यक्रम विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम का विषय लोकतंत्र की यात्रा में विधायकों का उन्मुखीकरण एवं उत्तरदायित्व है। इस कार्यक्रम में 2 सत्र होंगे। पहला शास्त्र 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:30 अपराह्न तक होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके मुख्य अतिथि होंगे।

जबकि दूसरा सत्र 3:00 अपराहन 6:30 अपराह्न तक होगा। इसमें अलग-अलग विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। इसमें विधानसभा के सदस्य गण रिसोर्स पर्सन से दवा भी पूछ सकते हैं।

इसके अलावा आज बिहार विधान सभा में प्रेस सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय के निर्माण का निर्णय लिया गया, जिस का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग को निदेशित किया गया है।

बिहार विधान सभा का होगा अपना अतिथि निवास

बता दें कि, बिहार बिहार विधान सभा परिसर में निर्माणाधीन शताब्दी स्मृति स्तम्भ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराया जाना है। इसके साथ ही बिहार विधान सभा का एक अपना सुसज्जित अतिथि निवास के निर्माण का निर्णय लिया गया है, जिसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।

जबकि इसके अलावा बिहार विधान सभा सचिवालय के काम काज को डिजिटल बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जिस पर आगे कार्रवाई होगी। साथ ही साथ सामाजिक नैतिक-संकल्प अभियान के माध्यम से बिहार विधान सभा के सदस्यों को सामाजिक योद्धा बनाये जाने की भी तैयारी है।