Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

भारत मे परिवारवाद का भविष्य नहीं, हो चुकी है खात्मे की शुरुआत- नीतीश

पटना : जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना कराने के लिए तैयार है, अभी वार्ता जारी है और आगे बैठक भी होनी है। जातीय जनगणना होने से किसी जाति की उपेक्षा नहीं होगी।

हिजाब को लेकर देशभर में चल रहे अलग-अलग तरह के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को इन सब चीजों से कोई लेनादेना नहीं है, इन सब चीजों पर बहस नहीं की जा सकती है, मामला कोर्ट में है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैसे भी बिहार में इन चीज को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। कोई चंदन लगा लेता है तो कोई कुछ, इसलिए हमलोग के नजर में ई सब कोई खास बात नहीं है।

वहीं, नीतीश ने परिवारवादी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग परिवारवाद से घिरे हैं, एक समय आएगा उनका कोई भविष्य नहीं रहेगा और भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। हमारी लिए तो पूरा बिहार जी परिवार है। मालूम हो कि राजनीति में परिवारवाद और समाजवाद को लेकर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी हैं।