जनता दरबार में लागतार आ रही शिकायतों के बाद CM नीतीश ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन
पटना : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कम होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने के बाद फिर से जनता दरबार कार्यक्रम शुरु कर दिया है। आज के जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण समेत कई अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं।
वहीं, आज का जनता दरबार कार्यक्रम स्वास्थ विभाग के अधिकारी के लेट आने पर सीएम नीतीश ने उन पर कटाक्ष किया। इस पर अधिकारियों ने जवाब देना चाहा तो सीएम ने कहा कि आप लेट तो आए ना। इसके अलावा आज के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लड़कियों की शिकायत सुन चुके हैं। लड़कियों ने अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर सीएम से शिकायत की है।
लड़कियों ने सीएम नीतीश से कहा कि वह 2019 में स्नातक पास कर चुकी हैं
दरअसल, कई जिलों से आई लड़कियों ने सीएम नीतीश से कहा कि वह 2019 में स्नातक पास कर चुकी हैं। लेकिन आज वर्ष 2022 का दूसरा महीना खत्म आधा बीत गया है फिर भी अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। लगातार मिल रही इस प्रकार की शिकायतों को सुनकर सीएम नीतीश ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को फोन लगाया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से कहा कि देखिए आज बड़ी संख्या में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि तुरंत कराइए,जब पास किया है तो देर क्यों कर रहा है। जब कहा हुआ है तो क्यों नहीं मिल रहा है। आज तो काफी संख्या देख रहे हैं।
वहीं, इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक छात्र ने शिकायत की और कहा कि उसने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4लाख लोन बैंक से लिया था अब बैंक ब्याज जोड़ कर उससे 10 लाख रुपया ले रहा है।
सीएम नीतीश के जनता दरबार में एक छात्र ने शिकायत की। कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख लोन में बैंक ब्याज जोड़कर 10 लाख ले रहा हैष इस पर मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया। उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि इस मामले को देखिए। इस मसले पर सीएम नीतीश ने तुरंत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि इस मामले को देखिए।