जिले को मिला 400:05 एमटी यूरिया
नवादा : जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा के प्रयास से जिले को एनएफएल कम्पनी का दिनांक 07.02.2022 को बेना रैंक से यूरिया 400.50 मे0 टन प्राप्त हुआ है। जिसको 14 प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप उप आवंटन किया गया है। जिले के थोक उर्वरक बिक्रेता को आपूर्ति की गयी है।
किसानों को यूरिया लेने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ किसान रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर जायेंगे। जिसपर किसान को एक बैग यूरिया मिलेगा। यदि किसान को एक बैग से अधिक यूरिया की आवश्यकता है तो किसान अपने साथ जमीन का राजस्व रसीद देकर आवश्यकतानुसार यूरिया ले सकते हैं। यदि किसी भी प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी होती है तो सारी जिम्मेवारी कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी की होगी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त यूरिया को प्रखंडों में खुदरा बिक्रेताओं को उप आवंटित किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में लगातार निरीक्षण और छापामारी मारना सुनिश्चित करेंगे। जिससे कि निर्धारित मूल्य पर यूरिया की बिक्री हो सके।
अमन ट्रेडर्स, अम्बिका विगहा- 18 मैट्रिक टन, मे0 दुर्गा ट्रेडर्स, नवादा-36 एमटी, मे0 कृषि सेवा केन्द्र, वारिसलीगंज-31.5 एमटी, मे0 भारतीय ट्रेडर्स, अम्बिका विगहा-81 एमटी, मे0 विकास ट्रेडर्स, हिसुआ-36, मे0 शंकर ट्रेडर्स, दरगाही विगहा, नरहट-36, मे0 सोन भंडार, स्टेशन रोड, नवादा-31.5 एमटी, मे0 दुर्गा एजेंसी, गोंदापुर, नवादा-49.5, मे0 शंकर खाद, नवादा सद्भावना चौक-45 एमटी, उप आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवंटन 400.5 मैट्रिक यूरिया से किसानों को निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जा रही है। किसी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दे सकते हैं।
रोजगार मेला का आयोजन 11 को
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनाल द्वारा दिनांक-11.02.2022 को डी0आर0सी0सी0 (बुधौल बस स्टैंड के समीप) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में फ्रिडम लाईफ केयर प्रा0 लि0 पटना की कम्पनी भाग ले रही है। डी0आर0ओ0 01 पद के लिए योग्यता एम0बी0ए0/ग्रेजुएट के साथ वेतन 20000 (बीस हजार) है।
बी0आर0ओ0 21 पद के लिए योग्यता इन्टर पास के साथ वेतन 17000 (सतरह हजार) है। पी0आर0ओ0 260 पद के लिए योग्यता मैट्रिक पास के साथ वेतन 11000 (ग्यारह हजार) है। काउन्सलर 02 पद के लिए योग्यता एम0बी0ए0/ग्रेजुएट पास के साथ वेतन 12000 हजार है। टेलिकॉलर 06 पद के लिए योग्यता मैट्रिक पास के साथ वेतन 8000 (आठ हजार) है। इस जॉब कैम्प में लड़कियॉ भी आवेदन कर सकती हैं। कार्य स्थल नवादा है।
इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल डी0आर0सी0सी0, (बुधौल बस स्टैंड के समीप) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
भूमि विवाद के 26 मामले में 24 का निष्पादन
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 26 मामले दर्ज किये गए। सभी मामलों की सुनवाई की गई जिसके उपरान्त 24 मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। शेष 02 मामले को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया।
पकरीबरावां अंचल के पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत में सबसे अधिक 07 मामले प्राप्त हुए जिसमें सभी का निवारण ऑन स्पॉट किया गया। कुछ अंचलों से अन्य मामले भी दर्ज किये गए हैं। जिले के सभी अंचलों के सभी पंचायतों में यह भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार प्रतिदिन किया जा रहा है। भूमि विवाद निवारण शिविर में परिवादियों की संख्या में बृद्धि हो रही है। निःशुल्क और ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
सभी भूमि विवाद पंचायत शिविरों में थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंच, कचहरी सचिव, न्यायमित्र, अधिकारी/जन प्रतिनिधि उपस्थित होकर भूमि विवाद मामलों की सुनवाई कर निवारण कर रहे हैं। इससे जिले के भूमि विवाद से संबंधित झगड़े, आपसी कलह, पारिवारिक कलह आदि समाप्त होंगे जिससे लोगों का जीवन अमन-चैन रहेगा। जिला प्रशासन भूमि विवाद की समस्या को निवारण के लिए कृत संकल्पित है।
यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के मार्गर्दशन में प्रतिदिन संबंधित पंचायतों में यह भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य रूप से रैयती भूमि पर अवैध कब्जा, रास्ता से संबंधित मामला, आम गैरमजरूआ जमीन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अबतक 279 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।
09 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे :- अकबरपुर प्रखंड में गोविन्द विगहा, सिरदला-बडगॉव, रजौली-अमावॉ पूर्वी, रोह-ओहारी, नवादा-महुली, पकरीबरावां-डुमरावां, नारदीगंज-इचुआ करणा, वारिसलीगंज-मंजौर, कौआकोल-मंझला पंचायत में भूमि विवाद निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।
टास्क फोर्स की बैठक में मत्स्य पालन की समीक्षा
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। जिसमें पा एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में निली क्रांति लाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई।
योजना के अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसके अघ्यक्ष जिला पदाधिकारी नवादा हैं। इसके अलावे 08 सदस्य को शामिल किया गया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी इसके सदस्य और सचिव हैं। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि जिला मत्स्य कार्यालय में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021-22 के अन्तर्गत ऑन लाईन 81 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
तीन पहिया वाहन/ई-रिक्सा, आईस बॉक्स सहित 15, मोटर साईकिल और आईस बॉक्स सहित 26, नये तालाब का निर्माण 17 आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने जिले में इतने कम आवेदन प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को कहा कि वांछित लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर वांछित लोगों के पहचान का भी निर्देश दिया।
निली क्रांति के सफल अभियान से जिले में रोजगार का बड़ा अवसर पैदा हो सकता है। इस योजना के तहत महिलाएं और अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को 60 प्रतिशत एवं अन्य को 40 प्रतिशत सरकार के द्वारा अनुदान राशि दी जाती है।
मोटरसाईकिल आईस बॉक्स में कुल 26 आवेदन से मात्र 02 आवेदन अनुसूचित जाति का है। इसपर जिलाधिकारी द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर काफी संख्या में लोगों को मत्स्य के उत्पादन रोजगार से जोड़ा जा सकता है। बैठक में लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इंटर परीक्षा के छठे दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न
नवादा : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के छठे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा लागातार परीक्षा केन्द्रों का फिडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया।
पहली पाली में राष्ट्र भाषा/उर्दू विषय में 20 हजार परीक्षार्थियों में से 19 हजार 705 अर्थात् 98.52 प्रतित परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 295 रही। द्वितीय पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई जिसमें 02 हजार 782 परीक्षार्थियों में से 02 हजार 707 अर्थात 97.3 प्रतिशत उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या केवल 75 रही।
जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें।इंटरमीडिएट की अब 09 फरवरी 2022 को पहली पाली में भाषा एवं द्वितीय पाली में मनोविज्ञान आदि की परीक्षाएं निर्धारित है। जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल और उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निगरानी करते रहे।
अपर समाहर्ता ने की राजस्व की समीक्षा
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आन्तरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से वसूल किये गए वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप वसूल की गयी राशि के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। निबंधन कार्यालय के द्वारा वार्षिक लक्ष्य 5350 लाख राशि के विरूद्ध 4512 लाख की राशि वसूल की गयी। वाणिज्यकर के द्वारा बताया गया कि 9218 वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध चालू माह तक 4786 लाख रूपये की वसूली की गयी।
राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि 14400 लाख की राशि के विरूद्ध चालू माह का कुल 11839 लाख रूपये की वसूली की गयी है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 2956 लाख के विरूद्ध 104 प्रतिशत की वसूली की गयी। इसके अलावे वन प्रमंडल, जिला सहकारिता, औषधि निरीक्षक से भी वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध वसूल की गयी राशि के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया गया। उन्होने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग के लक्ष्य के अनुरूप राशि वसूल करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, राजीव कुमार एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, निलेश कुमार अवर निबंधक पदाधिकारी, मो0 शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुश्री सुमन कुमारी जिला खनन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
झोला छाप चिकित्सक ने ली प्रसूता की जान,पथ जाम
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव के एक निजी क्लिनिक में झोला छाप चिकित्सक ने प्रसूता की जान ले ली। आक्रोशित परिजनों ने पथ को जाम कर बबाल काटा। काफी जद्दोजहद के बाद जाम हटाया जा सका। बताया जाता है कि रेवरा गांव के वीरेन्द्र कुमार की पत्नी रीता कुमारी को परिजनों ने काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती कराया।चिकित्सक ने उसे नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।
परिजन नवादा ले जाते तबतक वहां मौजूद आशा कार्यकर्ताओं ने उसे भट्टा मोङ स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया। क्लिनिक संचालक सुरेन्द्र कुमार दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता बतायी। एक यूनिट ब्लड रिश्तेदारों ने दिया जबकि एक यूनिट नवादा से मंगवाया गया। ब्लड चढ़ाने के क्रम में प्रसूता की मौत हो गयी। मौत के बाद संचालक ने पटना ले जाने की बात कह शव को क्लिनिक से बाहर कर दिया तथा खुद क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने काशीचक- पकरीबरांवा पथ को शव रखकर जाम कर दिया।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार, प्रमुख पंकज कुमार, सीएचसी प्रभारी डा अभिषेक कुमार समेत खखरी मुखिया आदि ने पहुंच कर पीङित परिजनों को सांत्वना दे समझा बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष व सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वैसे जिले में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। जब घटना होती है कार्रवाई की बात कही जाती है। बाद में सबकुछ सामान्य हो जाता है।