Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना की घटी रफ्तार, फिर से शुरू होगा CM नीतीश का जनता दरबार

पटना : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बंद हुए सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम फिर से शुरू होने जा रहा है। जनता दरबार का कार्यक्रम इसी महीने 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ सीएम नीतीश इसी महीने फिर से समाज सुधार अभियान पर निकल सकते हैं।

दरअसल, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई थी, इसी दौरान सीएम नीतीश के जनता दरबार कार्यक्रम में आए लोगों की जब एंटीजन जांच की गई थी तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उसके अलावा भोजन तैयार करने वाले कर्मी,तीन सिपाही भी संक्रमित हो गए थे, जिससे जनता दरबार कार्यक्रम में हड़कंप का माहौल बन गया। इसके उपरांत जनता दरबार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। अब जब राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है तब मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम फिर से शुरू होने जा रहा है।

बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में खुद सीएम नीतीश कुमार भी आ गए थे। जिसके कारण पांच जनवरी को ही मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को भी स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया था। लेकिन, अब जब सब कुछ धीरे-धीरे सम्मानन परिस्थिति में आ रहा है तो से फिर से इसी महीने के तीसरे सप्ताह में समाज सुधार अभियान के लिए पुन: निकल सकते हैैं।