ESIC में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, 10वीं, 12वीं और स्नातक वाले जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट है करीब
पटना : सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे विद्यार्थियों के ईएसआईसी (ESIC) एक राहत की खबर ले कर आ रही है। 10th, 12th और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए ईएसआईसी ( ESCI ) ने कुल 3882 पदों की बंपर बहाली निकाली है। आवेदक कर्मचारी राज्य बीमा निगम की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदक 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यहां आवेदक एक से अधिक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, अलग-अलग पदों के लिए उन्हें अलग-अलग फॉर्म भरना होगा।
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) (1769) पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री, कंप्यूटर डेटाबेस के उपयोग की भी जानकारी होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर (165 पद) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास के साथ टाइपिंग भी आनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (1948 पद) के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना जरूरी है। जिसके लिए पहले चरण की परीक्षा 19, 20 और 26 मार्च 2022 को होगी।
आयु सीमा- कम से कम 18 वर्ष आयु, UDC और स्टेनो के लिए आयु सीमा- 27 वर्ष और MTS के लिए आयु सीमा- 25 वर्ष
सैलरी– UDC और स्टेनो: 25,500-81,100 तक (7वें वेतन आयोग के अनुसार) और MTS : 18,000-56,900 तक (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
आवेदन शुल्क– SC/ST/PWD/विभाग के उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और एक्स-सर्विसमेन: 250/- बाकी श्रेणी: 500/-