पटना : मऊ के चुनाव प्रभारी बनने के बाद 10 दिनों से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि मऊ सहित पूरे पूर्वांचल में भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त लहर चल रहा है। कई जगहों पर तो विपक्ष का कोई प्रत्याशी सीधी लड़ाई में भी नहीं है।
गत 10 दिनों से मैंने अनेक नुक्कड़ सभाएं की, सीधा जनसंपर्क किया और घर घर व्यक्तिगत जनसंपर्क किया जिसके दौरान देखा कि लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का मन बना लिया है। यही नहीं, अगल–बगल के जिलों से आए लोगों से पता चला कि पूरे पूर्वांचल में भाजपा की जबरदस्त लहर है और पार्टी यहां शानदार जीत की ओर अग्रसर है। यहां के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व उत्साह है।
लता दीदी का निधन अपूरणीय क्षति– अर्जित चौबे
भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। लता दीदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए अनमोल थी। इनके जैसी शख्सियत सदियों में जन्म लेती हैं।
मैं इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं ईश्वर से कामना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और इनके परिजनों, प्रशंसकों व करोड़ों चाहने वालों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।