Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

04 फरवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सरस्वती पूजा स्थल पर धीमी साउंड में बाजा बजाने का निर्देश के साथ विषर्जन में जुलूस डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पतौना थाना, बिस्फी थाना एवं औसी थाना के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ श्रीकांत सिन्हा ने की। इस मौके पर सीओ ऩे कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बसंत पंचमी पूजा मनाया जाए।

डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी, शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया। सरस्वती पूजा में पूजा स्थल पर धीमे साउंड बाजा बजाना एवं कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए वही रात्रि दस बजे तक हर हाल में बाजा बन्द कर देना हैं, एवं पूजा विषर्जन में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। हर साल पूजा आयोजित की जाती है, पर इस बार प्रशासन ने सहयोग करने की है अपील समिति के सदस्यों से, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो पाए।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व तनाव फैलाने की फिराक में रहते हैं, प्रशासन ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी। किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, शराब तस्कर पर पूरी नजर रखने को कहा, तथा सभी समिति से कलश यात्रा या शोभा यात्रा का रूट चार्ट देने को कहा समय से पूरा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए एवं पूजा स्थल पर अश्लील गाना बजाने पर रोक लगा दी गई हैं, जिससे समाज मे गन्दगी न फैले।

इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान, औसी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, सीआई बसंत कुमार झा, एएसआई सुरेश चौधरी, योगेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया कुलेश सिंह, बिस्फी पंचायत के मुखिया बेचन सहनी, पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव, अशोक यादव, मुखिया मुन्ना खान, एमपी गुप्ता, धनराज सहनी, रोशन कुमार, नजमुल होदा, संतोष कुमार, नूर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।

देर रात से भारी बारिश और तूफान का सितम जारी, बढ़ी ठंड

मधुबनी : भारी बरसात व तेज हवाओं ने बिहार के मधुबनी में पारा गिरा दिया है। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई फसलों पर बदले मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। फिलहाल देर रात से भारी बारिश और सर्द हवाओं का बहना जारी है। कल देर रात से मौसम ने करवट लेते हुए ठंड व कंपकपी बढ़ा दी है। कोहरे और सर्द दिन की वापसी हो गयी है, ऐसा लग रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और गलन भरी सर्दी से निजात नहीं मिलने जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार वीरवार के बाद उत्तर पश्चिमी दिशा यानी उच्च हिमपात वाले इलाके से हवा अपने साथ बर्फबारी की ठंडक भी लाएगी। इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बेमौसम बरसात और भारी तूफान एवं बढ़े ठंड से जिंदगी ठहर गयी है।

अनियंत्रित ट्रक रेलिंग से टकराई, बाल-बाल बचा चालक

मधुबनी : जिला के खजौली-कलुआही मुख्य सड़क करमौली कोसी नहर पुल पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में ट्रक चालक बाल बाल बच गए। ट्रक के रेलिंग से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उस पुल होकर आवागमन घंटों बाधित रहा। स्थानीय लोगों के घंटों घंटो लगें जाम के बाद ट्रक को हटाया जा सका।बताया जाता है कि सरिया लदी ट्रक पटना से कसमा मरार जा रही थी, जहां तेज गति जे कारण करमौली कोसी नहर पुल पर बनी रेलिंग से टकरा गई।

ज्ञात हो कि करमौली कोसी पुल के पास तीखा मोड़ होने के कारण आए दिन उस पुल पर दुर्घटना घटती रहती है, किन्तु विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। यहां लगातार घट रही घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

तेज हवा में एवं बारिश के कारण गिरा कई घर

मधुबनी : जिले के खजौली में तेज पूर्वा हवा के साथ हो रही लगातार बारिश के कारण बांस एवं एसबेस्टस से बने कई कच्चा घर शुक्रवार को कई घर ध्वस्त हो गया एसबेस्टस के छत तेज हवा में उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूक्क़ी पंचयात के वार्ड दो निवासी योगेन्द्र सिंह का एक कच्छ घर धराशाई हो गया।

घर मे मवेशी सहित पूरे परिवार मौजूद थे। सभी लोग घर के नीचे दब गए। उन्हें काफी चोट लगी है। हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें एवं उनके स्वजनों तथा मवेशी को घर से बाहर निकाला गया। वहीं इनरवा पंचायत के वार्ड नौ निवासी असलानी देवी एवं मंजू देवी का कच्चा घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिन लोगों का घर ध्वस्त हो गया, उन्हें बारिश से खुद को बचाने में काफी परेशानी हो रही है।

कार्यशैली से नाराज होकर अनशन पर बैठने दी चेतावनी

मधुबनी : जिले के खजौली में भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच के जिला सचिव आमोद कर्ण ने बीडीओ, सीओ, एसडीओ एवं डीएम सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन भेजकर स्थानीय अंचल कार्यालय के कर्मी एवं पदाधिकारी की कार्यशैली से तंग आकर 15 फरवरी, 22 से अपने समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की बात कही है।

दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 15 फरवरी 22 को अनशन स्थल पर आत्मदाह करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा है कि अंचल अधिकारी द्वारा जनहित से जुड़े मामलों को अनसुना कर दिया जाता है। लोक सूचना के तहत मांगी गई सूचनाएं उच्चाधिकारी के आदेश के बाद भी वे नहीं देते हैं। वे मनमानी करते हैं। अंचल क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ गैर मजरुआ आम, खास, बकाश्त, अस्पताल, मंदिर की भूमि खाली पड़ी है या भू-माफिया के कब्जे में है, किन्तु बार-बार आवेदन के बाद भी उसे खाली नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने आवेदन में 14 फरवरी 22 तक जनहित से जुड़े मामलों का समाधान नहीं करने, अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं करवाने पर 15 फरवरी से आमरण अनशन की बात कही है।

तेज हवा से मूर्ति को बचाने को परेशान दिखे मूर्ति कारीगर

मधुबनी : जिले में देर रात से तेज पूर्वा हवा के साथ रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश ने बसंत पंचमी को लेकर मूर्ति निर्माण में लगे मूर्तिकारों एवं पूजा आयोजकों की मुशिकलें बढ़ा दी है। शुक्रवार को बारिश एवं तेज हवा से मूर्ति को बचाने में मूर्तिकार एवं पूजा आयोजक परेशान दिखे। कुछ जगहों पर बारिश से बचाव को पंडाल तो लगाया गया, किन्तु तेज पूर्वा हवा उसे उड़ा ले गया।

बारिश एवं तेज हवा के कारण सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे पूजा कमेटी एवं मूर्ति कारीगरों को अपने कार्य को अंतिम रूप देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। शनिवार को सरस्वती पूजा है, किन्तु शुक्रवार शाम तक वर्षा के कारण पूजा कमेंटियां पंडाल निर्माण एवं पूजा की तैयारी को अंतिम रुप नहीं दे पाए थे। आयोजकों को सबसे अधिक कठिनाई पूजा पंडाल तक मूर्ति ले जाने में हो रही है।

वहीं मूर्ति कारीगरों की भी परेशानी है कि महीनों से लगातार मेहनत कर सैकड़ों मूर्ति तो बना लिए, किन्तु बारिश से उसे बचाने में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पर रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार कल तक अगर मौसम का मिजाज नहीं बदला, तो परेशानी और बढ़ेगी।

एस०एस० मैक्स केयर हेल्थ सब सेंटर का हुआ उद्घाटन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के सुरनी पोखर पर एस०एस० मैक्सकेयर हेल्थ सब सेंटर का उद्घाटन मैक्स केयर के चेयरमेन डॉ० क़ासिम अहमद फैज़ी, एमबीबीएस,डीसीएच, नवजात व शिशु रोग विशेषज्ञ व डॉ० साबिया खातून और मैक्सकेयर हेल्थ सब सेंटर के संस्थापक रंजीत कुमार ने फीता काटकर किया।

मैक्स केयर के चेयरमेन डॉ० क़ासिम अहमद फैज़ी ने कहा की इस ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में नवजात शिशु को दरभंगा व मधुबनी जाने की अब जरुरत नहीं है। हमारे मैक्स केयर सब सेंटर खुल जाने से ग्रामीणों व सुदूर देहात के नवजात शिशुओ को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी, और इस मैक्स केयर सब सेंटर को खुलने से अनेक डॉक्टरो की सुविधा दी जा रही है।

जैसे डॉ० ए.के. प्रकाश एमबीबीएस, एमएसडी, आर्थो (हड्डी जोड़ गठिया नस रोग विशेषज्ञ), डॉ० पी.के. शर्मा, एमबीबीएस, डीपीएमडी, मेडिसिन (ह्रदय छाती पेट एबं सुगर रोग विशेषज्ञ), डॉ० शशि प्रभा सिन्हा, एमबीबीएस, एमडी, डीएमसीएच, दरभंगा (स्त्री व बाझपन रोग विशेषज्ञ), डॉ० एस.के. सुमन, एमबीबीएस, एमएस(सर्जन न्यूरो एबं जेनरल सर्जरी), डॉ० साबिया खातून, स्त्री रोग विशेषज्ञ एस०एस० मैक्स केयर हेल्थ सब सेन्टर

सुरनी पोखर, मिल्लत चौक, बिस्फी में एस०एस० मैक्स केयर हेल्थ की उप-शाखा ऑन कॉल डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध है। जिसमें डॉ० कसीम अहमद फैजी

एम०बी०बी०एस,(डीएमसीएच) नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० ए.के. प्रकाश एम०बी०बी०एस, (डीएमसीएच) (सी०जी०पी०) चेन्नई डॉ० एस.के. सुमन, एमडी, मेडिसिन हृदय, छाती, पेट एवं शुगर रोग विशेषज्ञ के सभी डॉक्टरो के देख रेख में मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी।

आज से जिले में दिया जाएगा जायकोव-डी, मधुबनी को आवंटित हुई 40000 डोज

मधुबनी : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जिले में जोर शोर से टीका अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिले में अब तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे थे। लेकिन जिले में टीके से अब तक वंचित लोगों को टीके के तीसरे विकल्प के रूप में जायकोव-डी का भी टीका लगाया जाएगा। जाइकोव-डी वैक्सीन को जाइडस कैडिला ने भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ मिल कर बनाया गया है। इसकी तीन खुराकें लेनी पड़ती हैं । जिन्हें ट्रोपिस नाम के एक सुई रहित तरीके के जरिए त्वचा में डाला जाता है। जिससे किसी प्रकार का दर्द नहीं होता है।

शुरुआती दौर में आज से मधुबनी में सहकारिता भवन सहित जिले के दो प्रखंड विस्फी व बेनीपट्टी में इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक सुई रहित टीका है जिसकी तीन खुराकें लगाई जाएंगी। बड़ी संख्या में पात्र लोगों को अभी तक टीके की पहली खुराक भी नहीं मिल पाई है। वैसे लोगों को अब जायकोव-डी भी दिया जाएगा। अभी इस टीके की खुराक केवल वयस्कों को ही देने का फैसला किया गया है। मधुबनी जिले को 40,000 टीके की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे 20 हजार लोगों को टीके से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

वैक्सीन की तीन खुराक है लेनी

जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जायकोव-डी के हर डोज के बीच कम से कम 28 दिन का अंतराल रहेगा। यानी पहला डोज लेने के 28वें दिन दूसरा डोज और 56 वें दिन तीसरा डोज(बूस्टर) डोज लेना है। यह पहला ऐसा टीका है जिसमें तीन डोज लेनी है। इस हिसाब से भले ही इसके 3 डोज हो लेकिन इसका कोर्स कोविशील्ड से पहले ही पूरा हो जाएगा। दो डोज वाली कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच का अंतराल 84 दिन है। प्रत्येक बार टीकाकरण , का दो डोज लेना है जिसमे लिए 0.1 एमएल एक बांह व 0.1 दूसरे बांह में लगाया जाएगा जो तीनों चरण में दिया जाएगा।

सुई से नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन

इस वैक्सीन के बारे में एक और खास बात है। यह सुई से नहीं लगाई जाएगी। इसे एक खास डिवाइस (इंजेक्टर) के जरिए लगाया जाएगा। इस मेथड से वैक्सीन लगने की वजह से दर्द नहीं होगा। कोवैक्सीन के बाद यह दूसरी वैक्सीन है जो पूरी तरह से देश में तैयार हुई है। टीके के लिए ए ग्रेड नर्स (वैक्सीनेटरों) को प्रशिक्षण दिया गया है।

कैंसर लाइलाज नहीं है, समय पर उपचार एवं पहचान से बच सकती है जान :- एनसीडीओ

मधुबनी : कैंसर जैसे भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति भी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इसके लिए चार फरवरी को प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है।शुक्रवार को जिले सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान सदर अस्पताल में 28 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.एस पी सिंह ने कहा कि कैंसर पहले के दशकों में लाइलाज हुआ करता था। आज के समय में कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव है।

लेकिन, इसके लिए समय पर इसकी पहचान बेहद जरूरी है। ताकि, समय पर मरीज का इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई जा सके। शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी। संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावीर कैंसर अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा।

निःशुल्क जांच के साथ परामर्श लेने की भी सुविधा

एसीएमओ डॉ. आर. के सिंह ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व रेफरल अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान यहां आने वाले लोगों की कैंसर की निशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही, कुछ समान्य कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर एवं मुंह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरूरी परामर्श भी दिए जाएंगे।

विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम

एनसीडी क्लीनिक में कार्यरत डॉ अभिलिप्सा ने बताया इस वर्ष कैंसर जागरुकता अभियान की थीम ‘क्लोज़ द केयर गैप’ रखा गया है। कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। इससे बचाव के लिए इसके विभिन्न कारण और लक्षणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन मुँह कैंसर का प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया जिले में अबतक 8614 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है 701 लोगों का निगरानी किया जा रहा है और जिले में अब तक 7 लोग में कंफर्म लक्षण पाए गए हैं।

बिहार के कुल 16 जिलों में बिहार सरकार, REC फाउंडेशन, नेशनल हेल्थ मिशन और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाई जा रही है जिससे कैंसर को समय पर पहचान करके इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में 3 तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी जो मुख का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के मुख का कैंसर है। अगर हमसभी इन तीनों कैंसर का इलाज समय से शुरू हो जाये तो 70 % कैंसर को बिहार से कम कर पाएंगे.डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारत में कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 25 लाख से ज्यादा है।

नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट-2019 के अनुसार हर साल करीब 70 हजार लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। जिनमें से 80 प्रतिशत मौतें लोगों की उदासीन रवैये के कारण होती है। कैंसर से बचाव के लिए लोगों को संतुलित खान-पान का सेवन करना चाहिए। जिसमें ताजे फल व हरी सब्जियां मुख्य रूप से शामिल हैं। इनमें मौजूद विटामिन व मिनिरल्स कैंसर की आशंका को कम करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा नियमित व्यायाम और शरीर का सन्तुलित वजन भी कैंसर होने से बचाए रखने में सहायक होता है।

कैंसर के मुख्य संकेत

• शरीर के किसी अंग में असामान्य असामान्य सूजन का होना

• तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन

• लगातार बुखार या वजन में कमी

• घाव का लंबे समय से नहीं भरना

• 4 हफ्ते से अधिक समय तक अकारण दर्द का रहना

• मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना

• शौच से रक्त निकलना

• स्तन में सूजन या कड़ापन का होना

• 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना

• असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना

युवक की निर्मम हत्या, पुलिस कर रही छानबीन

मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के भरिया गाँव में अज्ञात अपराधियो के द्वारा एक युवक हत्या कर गाँव के तलाब में शव को फेंक दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर भरिया गांव पहुची जहाँ युवक का शव तलाब किनारे पाया गया। वही पुलिस के द्वारा शव अपने कब्जे लेकर आगे करवाई और मामले की छानवीन कर रही है।

वही मृतक युवक की पहचान पवन कुमार राय पिता स्व० भवनेश्वर राय साकिम भरिया पंचायत भटसिमर थाना राजनगर के रूप पहचान की गई है।वही मृतक का शव मिलते ही गाँव कोहराम मच गया मातमी सन्नाटा पसर गया है।

परिजन बताते रात्रि दस बजे मृतक पवन कुमार राय मोबाइल फोन कॉल आया और वह घर से बाहर गए। लेकिन घर रात्रि वापस नही आए, जब मोबाइल पर घर परिवार के कॉल किया गया तो ऑफ बताया। उसके बाद खोजबिन शुरू किया गया, लेकिन रात्रि में नही पता चला। सुबह में ग्रामीणों के द्वारा शोरगुल हल्ला हुआ, तो दखने गए तो पता चला कि पबन कुमार राय की शव है। जिसे किसी अज्ञात अपराधियो द्वारा सर पर तेज धारदार हत्यारों वार हत्या कर दिया गया है। वह ट्रैकर का ड्राईवरी करता था।

कभी कभार जुआ भी खेलता था। बताते है कि किसी व्यक्ति द्वारा सजिश रच कर निर्म हत्या कर तलाब शव को फेंक दिया गया। वही इससे मामले को लेकर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामले छानवीन कर रही है। परिजन राजनगर थाना में मृतक भाई ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है।

कवि सम्मेलन के माध्यम से समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश

मधुबनी : जिले मे लौकही प्रखंड क्षेत्र के ककरडोव गाँव मे तालीम बेरादरी एवं ग्रामीणो के सहयोग से एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे कविता के माध्यम से समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता असमान अल्ली और मंच संचालन कारी अब्दुल सम्मद ने किया। प्रवचन कथा वाचक कवि माहिर भारती और कैशर राणा के द्वारा कथा प्रवचन किया गया, जिसे सुनने के लिए ग्रामीणो की भीड़ देखी गई। कथा प्रवचन में कवि माहिर भारती ने कहा की यहाँ पर आज भी गंगा जमना का बहता धारा हैं।

उन्होंने कहा कि इस सुदूर देहात में कवि सम्मेलन इस लिए किया गया हैं की सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर लगाई गई लॉक डाउन में शिक्षा की स्थिति पूर्ण रूप से चरमरा गई हैं। छात्र-छात्राओं का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग कर अन्य कार्यों की तरफ भटक गई हैं। इस लिए कवि सम्मेलन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिस से समाज मे भटक रहे विद्यार्थियों को जागरूक कर शिक्षा के प्रति झुकाव हो एवं अच्छे समाज का निर्माण हो।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलवी कैशर अल्ली राणा ने कहा कि मिलकर सभी हिन्दू मुसलमान भाई दुश्मनों पर वार कीजिए, नफरत को छोड़ दीजिए। इसके अलावा कवि सम्मेलन मे कई कवियो द्वारा एक पर एक प्रस्तुति दी गई। जैसे ‘सिर्फ प्यार प्यार कीजिए’। कवि सम्मेलन मे अंत तक कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डेढ़ करोड़ लागत से बन रही है क्वीक वाटरिंग सिस्टम, कार्य युद्वस्तर से जारी

मधुबनी : जिले के जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर डेढ़ करोड़ लागत से बन रही है क्वीक वाटरिंग सिस्टम। फिलवक्त प्लेटफॉर्म एक व दो पर वाटरिंग सिस्टम का कार्य हो चुका है, तथा पाइप लाईन का ट्राइल भी हो चुका है। अभी प्लेटफार्म तीन से पांच तक का क्वीक वाटरिंग सिस्टम का पाइपिंग का कार्य युद्वस्तर से जारी है। व्वीक वाटरिंग सिस्टम चालु होने के बाद ट्रेनो के 24 बोगियों में मात्र 10 मिनट में पानी भर सकेगा, जिससे समय की बचत के साथ लोगो को क्वीक सुविधा बहाल होगी।

हालांकि पांचो प्लेटफार्म के निर्माण के उपरांत विधिवत उद्घाटन के बाद सिस्टम चालु होगा। विभागीय कर्मियों की माने तो 31 जनवरी तक प्लेटफॉर्म एक व दो का निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा गया था, जो हो गया है। वहीं, प्लेटफार्म तीन,चार व पांच पर पाईपलाईन का कार्य युद्धस्तर से जारी है।

बताया जाता है कि मार्च तक पुरा सिस्टम तैयार हो जाऐगा, तथा ट्राइल के बाद उद्घाटन होगी। सीडब्लुएस संजय कुमार ने बताया कि मशीन रूम तथा क्वीक वाटरिंग सिस्टम का मशीन स्थापित हो गया है। प्लेटफार्म एक व दो पर पाइपिंग हो चुकी है, अन्य पर कार्य जारी है।

जिलाधिकारी की बैठक में कलुआही प्रखंड के मुखिया हुए शामिल।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी कलुआही प्रखंड के मुखिया जनों से समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुखातिब हुए।बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा इस दिनों जिले के सभी प्रखंडों के मुखिया से श्रृंखलाबद्ध तरीके से बैठक कर उनकी भावी गतिविधियों पर दिशाबोध प्रदान किया जाता है। इस कड़ी में कलुआही प्रखंड के सभी ग्यारह मुखिया आज की बैठक में उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी मुखिया से एक साथ मुलाकात करना उचित नहीं समझा गया। साथ ही बारी बारी से सभी प्रखंड से मुखिया से मिलने से उनसे बेहतर संवाद हो पा रहा है। उन्होंने धन कटनी के वक्त कलुआही प्रखंड के अपने दौरे को भी याद किया।उन्होंने कहा कि आपलोगाें के द्वारा निर्वाचित होने के लिए बड़ी मशक्कत की गई और जनता ने आपसे बेहतर वादों के आधार पर वोट दिया है। ऐसे में जिला प्रशासन आपके संकल्पों को पूरा करने में आपके साथ है।

चयनित होने के बाद आपको अधिकारों तो मिले ही हैं, साथ ही कर्तव्य भी मिले हैं। आपके पंचायत में विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ता रखने वाले और नहीं रखने वाले, दोनो प्रकार के लोग दबाव बनाएंगे। आपको तब जनहित में निष्पक्ष होकर निर्णय करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की संस्था एक व्यक्ति से ऊपर है। इसलिए पूरे तंत्र को बेहतर बनाए रखने के लिए मुखिया के रूप में आपको बेहतर भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने कहा कि एक लोकसेवक के रूप में आपको लोक सेवा के मूल्यों का अनुसरण करना होगा। अनुचित व्यवहार के लिए दंड के प्रावधान भी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार हमारा शरीर उत्तकों से बना होता है और उत्तकों के बीमार होने से हम बीमार पड़ जाते हैं। ठीक इसी प्रकार हमारी पंचायतों का स्वस्थ होना हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आपकी भूमिका अहम है। आपको चाहिए कि सभी वर्ग अथवा समुदाय के हित में योजनाओं को लागू किया जाए।

उन्होंने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने और पंचायत में विधि व्यवस्था कायम रखने में भी मुखिया से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी लोक सेवक के विरुद्ध शिकायत होने पर सभी अनुमंडलों में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में निःशुल्क वाद दायर करने की सुविधा को एक बढ़िया विकल्प बताया। उनके द्वारा बारी बारी सभी मुखिया के विचारों को भी सुना गया और शिकायतों से आगे समाधान की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रमोद कुमार झा, एसएमसी, यूनिसेफ ने कहा कि पंद्रह से ऊपर आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त रूटीन इमुनाइजेशन द्वारा होने वाले दूरगामी फायदों को भी बताए गया। इसके लिए मार्च से विशेष टीकाकरण के लिए सभी मुखिया से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने जिले में संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की भी जानकारी दी।

उक्त बैठक में शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, डीपीआरसी से विकास कुमार मिश्र के साथ साथ कलुआही प्रखंड के सभी मुखिया मौजूद थे।