Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

गायघाट बालिका गृह कांड : सरकार ही करवाती है सप्लाई, फिर मिलेगा क्लीनचिट – राबड़ी

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री राबड़ी देवी ने गायघाट बालिका गृह कांड को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

राबड़ी देवी ने कहा है कि यह सारी घटनाएं सरकार करवा रही है। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ही लोगों को सप्लाई करवा रही है। सरकार को हर एक चीज की जानकारी है। साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि अब पूरी दुनिया और साथ में बिहार भी देख रहा है कि किस तरीके से यह सरकार चल रही है।

वहीं, उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के वक्त जदयू के ही मंत्री थे और अभी भी जदयू के ही मंत्री हैं और उस समय भी क्लीनचिट मिला था और इस बार भी क्लीनचिट मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को भले ही कोर्ट ने लताड़ा हो लेकिन डबल इंजन की इस सरकार को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बता दें कि, राजधानी पटना के गायघाट स्थित महिला सुधार गृह में महिलाओं और युवतियों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण का मामला सामने आया है जिसके बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गया। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार को फटकार लगाई है।