मोदी सरकार की केन्द्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कांग्रेस ने, कहा अमीरों का है ये बजट
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने मोदी सरकार की केन्द्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है 2022-2023 का बजट गाँव, गरीब, माध्यमवर्गों, किसानों बेरोजगारों एवं महिलाओं के लिए कुछ भी नही है।
मोदी सरकार की बजट से यह प्रतीत होता है की नोटबन्दी से शुरू हुई अर्थब्यवस्था की दुर्दशा और कोरोना से हुई विनाशलीला से अर्थब्यवस्था अभी तक उबर नही पाई है। सिर्फ और सिर्फ बाजीगिरी कर पुराने नामों को बदलकर नई नामकरण किया गया है। इस बजट में बिहार और खासकर मिथिलांचल के लिए तो कुछ भी नही है। बिहार को फिर विशेष राज्य का दर्जा पर कुछ नही कहा गया, अभी तक बिहार को सिर्फ जुमला ही मिला है।
पटना यूनिवर्सिटी और मिथिला यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नही मिला। मिथिलांचल सहित बिहार में कोई उद्योग लगाने या बन्द परे उद्योग को खोलने का चर्चा तक नही हुआ। मोदी सरकार में चौरासी प्रतिशत लोगों को आय में कमी हुई है। इनकम टैक्स में कोई छूट नही दिया गया। एक तरफ रेलबे को निजीकरण की तैयारी है, दूसरी तरफ लोगों को ठगने के लिए बन्दे भारत नाम से ट्रेन चलाने की बात की जा रही है। एयर इंडिया को बेच दिया गया, अब एलआईसी एवं बैंकिंग सेक्टर को भी निजीकरण करन के तरफ अग्रसर है।
प्रो० झा ने कहा आमजनों के लिए सबसे जरूरी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ नही कहा गया। नए उद्योगों के लगाने के बदले बेचा जा रहा यही है मोदी सरकार का आत्मनिर्भर। भारत जिसमे सभी सर्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजीकरण करना ही है, सबसे हद तो यह है मोदी सरकार रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी निजीकरण करने की फैसला किया है।
प्रो० झा ने कटाक्ष करते हुए कहा मोदी सरकार 25 वर्षों का विजन बाली बजट की बात की है, और उतने वर्षों में 60 लाख नौकरी का वादा की घोषणा की है। लेकिन प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों की नौकरी का वादा एवं केंद्र सरकार के अधीन खाली पड़े दस लाख से अधिक नौकरी पद, कालाधन लाकर 15 लाख देने, देश मे बुलेट ट्रेन एवं स्मार्टसिटी के साथ साथ पांच लाख ट्रिलियन के अर्थव्यवस्था की चर्चा तक करना मुनासिब नहीं समझा है। कुल मिलाके यह बजट से निराशाजनक एवं आमजनों को एक बार फिर जुमला ही मिला है। इस मौके पर नित्यानंद झा, सुरेन्द्र महतो, अनुरंजन सिंह, मो० सईद एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।
सरस्वती पूजा को लेकर हुआ शान्ति समिति की बैठक
मधुबनी : जिले के खजौली में गुरुवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के अध्यक्षता सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी नियम कानून का पालन करते शान्तिपुर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पुजा के अगले दिन मुर्ति हर हाल मे विसर्जन करना है, मुर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पुर्नत: पावंदी रहेगा।
इस मौके पर खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, मुखिया जयप्रकाश मंडल, मुखिया अर्जुन सिंह, मुखिया अशोक सिंह, पुर्व मुखिया महेन्द्रर सिंह, पुर्व जिप सदस्य विरेन्द्रर प्रसाद यादव, नितिन कुमार, मुखिया अमरेंद्र कुमार, नागमणी सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
बाबूबरही प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी ने किया संवाद
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के बाबूबरही प्रखंड के सभी मुखिया को उनकी गतिविधियों के प्रति दिशाबोध कराया गया। बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार जिले के सभी प्रखंडों के मुखिया से उनकी भावी योजनाओं को लेकर संक्षित किंतु सारगर्भित चर्चा की जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सभी मुखिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन बैठकों का मकसद आपकी भूमिका को लेकर व्यापक समझ बनाना है। एक लोक सेवक के रूप में आपकी भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि आप अपने पंचायत के सर्वाधिक मत लेकर चुने गए हैं, ऐसे में आपकी सकारात्मक भूमिका से पंचायतों की विभिन्न योजनाओं में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
ऐसे में आप अपने पंचायत के अंतर्गत संचालित होने वाली सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करें, चाहे वो योजनाएं आपके माध्यम से संचालित की जा रही हों अथवा उनका संपादन विभागीय स्तर पर किया जा रहा हो। इस परिप्रेक्ष्य में आपको पंचायत के अंतर्गत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त आपके पंचायत के अंतर्गत सुख शांति बनी रहे, यह भी आपकी भूमिका के केंद्र में है। उदाहरणस्वरूप किसी दुर्घटना या अनहोनी घटित होने पर संबंधित पंचायत के मुखिया की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वे घटना की सही जानकारी प्राप्त कर प्रशासन को सूचित करें तथा प्रभावित लोगों को सरकारी प्रावधानों का लाभ मुहैया कराएं। लोकसेवक होने के नाते आप सभी का व्यवहार, क्रियाकलाप और आचरण पद अनुकूल होना चाहिए। गलत कारगुजारियों पर सरकार ने सख्त कदम उठाए जाने के प्रावधान बनाए हैं।
उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे मामलों में मुखिया की सहायता से बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने ग्राम सभा के आयोजन में सभी वर्गों और तबकों से विचार प्राप्त कर विकास की योजनाओं पर पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया। ग्राम समितियों में पंचायत के हर तबके को प्रतिनिधित्व मिले और किसी से भी पक्षपात न हो।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वावलंबल को समाज के विकास का सही पैमाना बताया। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन और नल जल जैसी कई जन कल्याणकारी योजनाएं गलत मानसिकता की शिकार हो गई। उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को बाहर किए जाने पर भी जोर दिया। अपनी अपेक्षाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा अब जितनी भी योजनाएं लागू की जाएं, वो उच्चतर मापदंड स्थापित करें। ताकि, राज्य व देश के दूसरे हिस्से से भी लोग आदर्श पंचायत को देखने के नजरिए से आपके पंचायत का भ्रमण करें। उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान आंध्र प्रदेश के एक पंचायत में टूर विजिट किए जाने का भी उल्लेख कर सभी को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि भूमि अतिक्रमण आज गांव के विकास की बड़ी बाधक है। सरकार की अनेक योजनाएं भूमि उपलब्ध न होने के कारण लागू करने से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में पंचायत के सभी सरकारी भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम में आप जिला प्रशासन, मधुबनी के प्रयास में सहभागी बनें। वर्तमान में सभी पंचायतों से पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु सरकारी भूमि को चिन्हित करने की आवश्यकता है। इसके लिए पचास डिसिमल विवादरहित और आवागम में सुगम भूमि को चिन्हित कर जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करें।
सभी मुखिया को दिशाबोध प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि पंचायत के मुखिया अग्रगामी सोच वाले हों तो पंचायतें अपने आप विकास के मार्ग पर अग्रसर हो जाएंगी। जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रमोद कुमार झा, जिला समन्वयक, यूनिसेफ ने जिले में कोरोना के विस्तृत टीकाकरण अभियान की चर्चा की। उन्होंने नियमित टीकाकरण और संस्थागत प्रसव के फायदे से भी सभी लोगों को अवगत कराया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मुखिया से कहा गया कि कोरोना संक्रमण से अपने पंचायत को मुक्त कराए जाने के लिए पूर्ण वैक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले पंचायत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, डीपीआरसी से विकास कुमार मिश्र के साथ साथ बाबूबरही प्रखंड के सभी मुखिया जन मौजूद थे।
ट्रक संचालकों के बकाए राशि भुगतान में विलंब को लेकर ट्रक युनियन ने रोका माल ढोना
मधुबनी : जिले के जयनगर में एफसीआई गोदाम अभिकर्ता के द्वारा ट्रक संचालकों के बकाए राशि भुगतान में विलंब को लेकर ट्रक युनियन की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेने के बाद अनाज लोड अनलोडिंग कार्य बुधवार से बंद कर दिया है। एफसीआई गोदाम से अनाज का उठाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण नहीं हो रहा है।
ट्रक चालक संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, महेश सिंह, राकेश यादव, उमेश गुप्ता, संजय मांझी, धनवीर यादव एवं राजदेव यादव समेत अन्य ट्रक संचालकों ने बताया कि जयनगर एफसीआई गोदाम में करीब पांच अभिकर्ताओं के द्वारा हमारे ट्रक से एफसीआई गोदाम से अनाज लोड कर मधुबनी जिले के झंझारपुर, कलुआही, हरलाखी, घोघडीहा, जयनगर, पंडौल, बाबूबरही समेत अन्य प्रखंड के एसएफसी गोदाम को भेजा जाता है।
पिछले पांच महीने से अनाज का उठाव कर जिले भर में भेजा जाता रहा है। लेकिन अभिकर्ताओं के द्वारा पांच महिना से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर है। एक से दो दिनों के अंदर राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ट्रक संचालक के द्वारा एफसीआई गोदाम पर धरना दिया जाएगा।
आर.के. कॉलेज, मधुबनी ई-प्रशासनिक कर्मचारी संघ का 13सूत्री मांगो के समर्थन मे निश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के सबसे बड़े कॉलेज आर.के. कॉलेज परिसर मे बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ पटना के आहवान पर प्रशासनिक कर्मचारी संघ,रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी के सभी कर्मियो ने महाविद्यालय प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष महासंघ के 13सूत्री मांगो के समर्थन मे निश्चितकालीन नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दे की यह निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन चार दिवसीय है जो दिनांक 1फरवरी से आरंभ है एवं दिनांक 4फरवरी तक चलेगा।
संघ के अध्यक्ष मोहम्मद कमालुद्दीन एवं संघ के सचिव महेंद्रनाथ महान ने अपनी मांगो से अवगत कराते हूए बताया की कर्मचारियो की प्रोन्नति ससमय करने,अल्पसंख्यक कर्मियो को एसीपी एवं एमएसीपी की सुविधा प्रदान करने, दिनांक 1 अप्रैल 2017 से वेतन पुनरीक्षण के फलस्वरूप कर्मियो के अंतर वेतन का भुगतान करने,पुर्णिया विश्वविद्यालय के कर्मियो का वेतन/पेंशन का भुगतान जून 2021से करने, दिनांक 1अप्रैल 1997 से अंतर वेतन का भुगतान जल्द करने, शिक्षको की भांति शिक्षकेतर कर्मियों की उम्र सीमा 65वर्ष करने, माननीय उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक मे राज्यादेश लागू करने, दैनिक वेतन भोगी एवं आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मांगो को पूरा करने के लिए सरकार से संघ द्वारा अनुरोध किया गया है।
इस समस्या को लेकर कर्मियों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है। विगत कई दिनो से हमलोग अपनी समस्या को लेकर संघर्षरत है। अगर सरकार हमलोगो की मांग को जल्द पूरा नही करती है, तो इससे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
कृषि इनपुट कि राशि वितरण मे धाधली के खिलाफ 7 फरवरी धरना को लेकर बैठक
मधुबनी : जिले के बिस्फी विहार राज्य किसान सभा, अंचल किसान कौंसिल विस्फी के द्वारा कोविड-19 का अनुपालन करते हुए दिनांक सात फरवरी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आमोद झा ने किया।
इस कार्यक्रम स्थल पर ध्वनि विस्तार यंत्र का परियोग किया जाएगा। प्रखंड के कई ग्राम पंचायत से किसानों के द्वारा जानकारी प्राप्त हो रहा है कि कृषि इनपुट कि राशि वितरण मे कृषि कर्मीयों के द्वारा जिन किसानो से पैसा लिया गया है। उनका पैसा तो भेज दिया गया, लेकिन जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पैसा नहीं दिया है उनका आवेदन रद्द कर दिया है या तो अभी तक पैसा नही भेजा गया है।
जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन करते हुए दिए गए मांग पत्र को अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए वरिय पदाधिकारी एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कृपा करने की बात बताई गई। कृषि इनपुट अनुदान के लिए दिए गए आवेदन के सभी आवेदक को फसल छत्रि का मुआवजा दिया जाए। कृषि इनपुट अनुदान के सभी रद्द आवेदन को सुधार कराकर मुआवजा का भुगतान किया जाए एवं दोषी कृषि कर्मी को निलंबित किया जाए।
किसानों के लिए युरिया खाद की व्यवस्था कराया जाए। अंचल कर्मी के द्वारा किसानों से दाखिल खारिज के नाम पर हो रहे उगाही पर रोक लगाया जाए। किसानों को 90% अनुदान पर कृषि यंत्र एवं बोरिंग पम्प सेट दिया जाए। बैठक में बिहार राज्य अध्यक्ष ललन झा चौधरी, जिला अध्यक्ष राम लखन यादव, जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, शिव सेवक यादव, बिंदु यादव, हरि प्रसाद साह, वसी अहमद, ललित कुशवाहा, वैद्यनाथ कुमार, महेश साहनी, अखिलेश पंजियार, सुमित्रा देवी, पुर्नी देवी, खातून सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
अब खांसी की आवाज़ से होगी टीबी की पहचान
मधुबनी : टीबी के मरीजों की जांच के लिए अब बलगम नहीं, खांसी की आवाज के सैंपल लिए जाएंगे। सरकार ने एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए “फिल्डी एप” नाम से मोबाइल एप तैयार कराया है। कफ साउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉल्यूशन ट्रू डिटेक्ट टीबी प्रोग्राम के तहत इसका ट्रायल शुरू किया है। जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 3 लोगों का सैंपल लिया गया। सैंपल क्लेक्शन 27 जनवरी से 3 फरवरी तक लिया गया।
सीडीओ डॉ जीएम ठाकुर ने बताया अगर यह सफल रहा तो टीबी मरीजों को चिह्नित करने में काफी सहूलियत होगी तथा उनका इलाज ससमय हो पाएगा। एप के माध्यम से संक्रमित रोगी, दूसरे संक्रमित के संपर्क में आए रोगी तथा तीसरा टीबी के लक्षण पाए गए रोगी से एप के माध्यम से 30 – 30 प्रश्न पूछे गए। जिसके बाद उनकी आवाज रिकॉर्ड की गई ।जिसे सेंट्रल टीबी डिवीजन भेजा जाएगा। परीक्षण सफल होने पर इस एप के माध्यम से घर-घर जाकर ऐसे रोगियों की पहचान की जा सकेगी। रोगी की पहचान होने पर प्रोत्साहित कर सफल इलाज कराने वाले ट्रीटमेंट सपोर्टर को 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि जबकि टीबी से संक्रमित मरीजों को पोषण योजना के तहत 500 रुपए कोर्स पूरा करने तक दिया जाएगा।
सैंपल कलेक्ट कर होगी स्टडी
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जीएम ठाकुर ने बताया आवाज के जरिए टीबी की पहचान करने के लिए मधुबनी सहित बिहार के अलग-अलग जिलों से सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। इसमें कई जिलों को शामिल किया गया है। जिले में सभी प्रखंडों में सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट इन सैंपल्स से माइक्रो रिसर्च और स्टडी का काम शुरू करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि सामान्य व्यक्ति की आवाज और टीबी के मरीज की आवाज में क्या अंतर आता है। इसके लिए चिह्नित लोगों के नाम व पते गोपनीय रखे जाएंगे । डीपीसी पंकज कुमार ने बताया ने बताया कि मरीज के तीन बार खांसते हुए आवाज एप पर रिकॉर्ड की जाती है।10 सेकेंड की रिकॉर्डिंग में 5 स्वर अक्षर के उच्चारण को भी रिकॉर्ड किया जाता है।
79 सैंपल का क्लेक्शन करने का निर्देश
यक्ष्मा कार्यालय में कार्य करने वाले अनिल कुमार ने बताया जिले के सभी 21 प्रखंड से 79 सैंपल करने का निर्देश दिया गया जिसमें अंधराठाढ़ी में 3, बाबूबरही में 3, बासोपट्टी में 3, बेनीपट्टी में 6, बिस्फी में 3, घोघरडीहा में 3, हरलाखी में 3, जयनगर में 3, झंझारपुर में 6, कलुआही 3, खज़ौली 3, खुटौना 3, लदनिया 3, लखनौर 3, लौकही 3, मधेपुर 3, मधुबनी डीटीसी 11, मधवापुर 3,पंडौल 5, फुलपरास 3 राजनगर 3 सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया है लक्ष्य के विरुद्ध 2 फरवरी तक 11 प्रखंडों में 22 सैंपल लिया जा चुका है शेष पर कार्य किया जा रहा है। सैंपल टीम द्वारा अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया गया। जिसमें मरीज के पास जाकर उनकी आवाज रिकॉर्ड की गई। इसके बाद आवाज को एप्लीकेशन के जरिए सेव कर रिसर्च सेंटर भेजा जाएगा।
मरीजों को मिलेगा लाभ
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया आवाज के सैंपल लेने के लिए एसटीएस, एसटीएलएस,एलटी, ट्रेनिंग कराई गई है। यदि यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो टीबी की पहचान और इलाज काफी आसान हो जाएगा। समय की भी काफी बचत होगी। इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा।
कपड़ा व्यवसाय के घर भीषण डकैती मामले में घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की हाथ खाली
मधुबनी : अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से लोगों का फूटा गुस्सा, स्थानीय लोगों ने हरलाखी थाना पुलिस के विरुद्ध किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, बार-बार हो रही आपराधिक घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत मधुबनी जिले के हरलाखी-उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग किनारे मोहनपुर गांव निवासी कपड़ा व्यवसाय संतोष दास के घर हुई भीषण डकैती मामले में घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की हाथ खाली है।
वहीं घटना में घायल गृहस्वामी व उनकी पत्नी पटना में इलाजरत थी, और गुरुवार की सुबह अपने घर पहुंची। घटना में घायल गृहस्वामी एवं उनके परिजनों का घर पहुंचने पर उनको देखने स्थानीय लोगों का भीड़ इकठ्ठा हो गयी। इस दौरान पीड़ित परिवार की दयनीय हालत को देख लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। दरअसल लोगों का कहना है कि घटना का सात दिन हो गये और पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नही कर सकी है।
हरलाखी में बीते एक महीने में कई आपराधिक घटना हुई है, लेकिन एक भी घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी नही किया गया है, जिससे अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। इस दौरान लोगों ने पुलिस के विरुद्ध कई तरह का सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस का यदि यही रवैया रहा तो हमलोगों का जीना दूभर हो जाएगा। बार-बार हो रही घटना से हमलोग काफी दहशत में है। लोगों ने कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नही किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
विदित हो कि विगत शुक्रवार की रात आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाय से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये समेत पांच लाख की संपत्ति लूट लिया तथा विरोध करने पर प्राण घातक हमला कर पूरे परिवार को घायल कर दिया गया। लेकिन थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर करीब एक घंटे तक डकैती की वारदात होती रही और पुलिस को भनक तक नही लग सका। इस बाबत बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना में टेक्निकल टीम का मदद लिया जा रहा है, घटना का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा।
महादेव पट्टी गांव में दो घरों से करीब तीन लाख की चोरी, सेंधमारी कर घर मे घुसे चोर, घटना की जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है।दरअसल देर रात थाना से महज एक किलोमीटर दूर महादेवपट्टी गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़ित गृहस्वामी भोला यादव ने बताया कि सुबह में उठे है तो मेरे घर के दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद कर दिया गया था। आवाज देकर कुंडी खुलवाया तो देखा कि दूसरे कमरे में रखे बक्सा, पेटी सब गायब थी।
खोजबीन करने पर घर से थोड़ा दूरी पर बक्सा फेंका हुआ पाया गया, लेकिन बक्सा में रखे करीब डेढ़ लाख का जेबरात समेत 31 हजार रुपया व कीमती सामान सब निकाल लिया गया था। उन्होंने बताया कि करीब ढाई लाख की चोरी कर लिया गया है। वहीं कुछ दूरी पर पिंकी देवी के घर भी करीब बीस हजार रुपये की चोरी होने की बात पीड़िता ने बताई है। उन्होंने बताया कि रात को सोए हुए थे इसी दौरान घर मे सेंधमारी कर चोर घर मे प्रवेश किया।
सुबह उठे तो देखा बक्सा खुली थी,और उसमें रखे करीब बीस हजार रुपये गायब थी। पीड़िता ने बताया कि सुबह पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दिया गया, पुलिस मौके पर आकर घटना की तहकीकात की है। वहीं लोगों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आसपास के घरों में बाहर से कुंडी भरकर घटना का अंजाम दिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट