Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पीडीएस चावल की कालाबाजारी के लिए ले जाते लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा फिर किया मुक्त 

नवादा : एक विडियो नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से आ रही है, जहां कालाबाजारी के लिए पीडीएस के चावल को ले जाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस अधिकारी ने जब्त भी कर ली। लेकिन, कुछ ही देर बाद मामला तय होते ही किसान का चाबल बता मुक्त कर दिया। चावल कालाबाजारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चालक व खलासी पीडीएस का चावल होने की बात स्वीकार कर रहा है।

बताया जाता है कि बहादुरपुर गांव से पिकअप वाहन नम्बर बी आर 27 जी 4864 से चावल ले जाते ग्रामीणों की नजर पङते ही सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने रास्ते में वाहन रोककर मामले की जांच आरंभ की। बगैर किसी वरीय अधिकारियों को सूचना दिये चावल किसानों का बताकर वाहन को मुक्त कर दिया। जाहिर है ऐसा शुभ- लाभ के चक्कर में हुआ।

आश्चर्य तो यह कि चालक व खलासी वीडियो में खुद स्वीकार कर रहा है कि चावल पीडीएस विक्रेता बहादुरपुर गांव के पप्पू साव के यहां से लेकर आ रहा हूं तथा चावल पीडीएस का है। बावजूद वाहन को मुक्त किया जाना समझ से परे है।

बता दें उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में गरीबों के पेट पर अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीएस विक्रेताओं द्वारा लगातार डाका डाला जा रहा है। सूचना के बावजूद पीडीएस विक्रेताओं के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढता जा रहा है।