बिहार में इंटर परीक्षा 2022 के पहले ही दिन इंटरनेट पर गणित का प्रश्न पत्र वायरल हो गया! परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश से ठीक पहले तक मोबाइल पर वायरल प्रश्न पत्र को देखते और किताबों से उनका उत्तर ढूंढते नजर आए।
प्रश्न पत्र वायरल होने को लेकर बोर्ड का मानना है कि परीक्षार्थियों को भ्रमित करने के लिए हर साल परीक्षा से पहले कुछ लोग पुराने वर्षों के प्रश्नपत्रों को वायरल कर देते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा के पूरी तरह कदाचारमुक्त होने का दावा किया है। हालांकि, जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है, वह सही है या नहीं इसकी पुष्टि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही की जाएगी।





