31 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

चौथे चरण में भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर कंबल का हुआ वितरण

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा आज चौथे चरण में गरीब, निर्धन, जरूरतमंद, अहसहाय, निःसहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण कार्यक्रम का किया गया। संस्था के द्वारा लगभग 25 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं, एक दर्जन अहसहाय वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भी दिया गया।

इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस बात पर खुशी जाहिर की कि यहाँ हमारी संस्था इस कार्य में पूरी तरह तत्पर है।

swatva

इस संस्था के संरक्षक सब भी खुद कार्यरत रहते हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में आकर लोगों को सभी दिन पिछले 565 दिनों से नि:शुल्क हम सभी लोग लंगर लगा कर रोज भोजन खिलाते हैं। आज हमलोगों ने खुले आसमान के नीचे गरीब, जरूरतमंद, अहसहाय, निर्धन खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजर-बसर करने वाले दर्जनों लोगों को चिन्हित करके उनके बीच कम्बल का वितरण करने का कार्य किया है।

वहीं, संस्था के संस्थापक भाई अमित कुमार राउत ने बताया कि जयनगर प्रखंड क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए संस्था के दाताओं के माध्यम से आज चौथे चरण में 25 कम्बल दाता के सहयोग से मुहैया कराया गया है, जिसे आज संस्था के द्वारा किचन परिसर के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का चौथे चरण में भी वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण संस्था के द्वारा दाताओं के सहयोग से गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, निःसहाय, जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा। उन्होंने मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। असहाय व निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हैं, जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं।

रहिका प्रखंड के मुखिया को उप विकास आयुक्त ने किया संबोधित

मधुबनी : उप विकास आयुक्त, मधुबनी रहिका प्रखंड के मुखिया से जिला विकास ग्रामीण अभिकरण, मधुबनी के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिले। बताते चलें कि जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के मुखिया से मुलाकात करने का मकसद सरकार की सभी योजनाओं का पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन करना है।

संवाद बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारे पंचायत सभी प्रकार की योजनाओं की सफलता के केंद्र में हैं। ऐसे में सभी मुखिया को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के जनहित में लागू करना आप सभी की संवैधानिक जिम्मेवारी है। ऐसा हो सकता है, कि किसी टोले से आपको वोट न मिले हों, परंतु उन्हें भी सरकारी योजनाओं में समान रूप से महत्व देना आपका कर्तव्य है।

योजनाओं के चयन में ऐसे बसावट को प्राथमिकता दें जहां कठिनाई सबसे अधिक हो। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी मुखिया जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपके द्वारा किया गया कार्य इस स्तर का कार्य होना चाहिए, ताकि भारत सरकार को आदर्श पंचायत के रूप में आपका नाम प्रेषित किया जा सके। ऐसा तभी हो सकेगा जब आपके पंचायत अंतर्गत सभी विक्सोन्मुखी योजनाएं सफलता पूर्वक लागू की जाए।

उन्होंने सभी मुखिया का आह्वान करते हुए कहा कि आपके पंचायत में लोगों को स्वरोजगार के क्षेत्र में इतने अवसर प्राप्त हो ताकि लोगों का पलायन बंद हो जाए। इस परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन, मधुबनी आप सभी को सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।

मुखिया जनों को उनके संबंधित पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों और विशेषकर टीकाकरण अभियान के संदर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रमोद कुमार झा, एसएमसी, यूनिसेफ, द्वारा संबोधित करते हुए विशेष जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के परिप्रेक्ष्य में टीकाकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश से चौदह आयु वर्ष से अधिक के युवाओं को भी अभियान चलाकर वैक्सिनेट किया जा रहा है।

जिले के सभी पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सिनेट हुए हैं, परंतु हमें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। जनहित में चलाए गए इस अभियान को मुखिया के नेतृत्व में सफल बनाया जा सकता है। उनके द्वारा संस्थागत प्रसव और रूटीन इम्यूनाइजेशन के लिए जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किए जा रहे विशेष प्रयासों की भी जानकारी दी गई। उक्त बैठक में डीपीआरसी से शेख अब्दुल अयूब और विकास कुमार मिश्र के साथ साथ जिले के रहिका प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।

सवारी बस में आग लगने से मची अफरातफरी, सभी यात्री सुरक्षित

मधुबनी : जिले के अरेर थाना क्षेत्र के पौना मोड़ के पास उस समय यात्रीयो मे अफरातफरी मच गई, जब दरभंगा से बेनीपट्टी की ओर जा रही एक सवारी बस मे किसी अनजान गड़बड़ी के कारण अचानक आग लग गई।यात्रीयो ने बताया की बस मे गेयर बॉक्स फसने जैसा आवाज आया, उसके बाद बस मे आग लग गई। बस मे आग लगी देखने पर सभी यात्री अपने-अपने सामान के साथ बस से निकल गये औऱ सभी यात्री सुरक्षित बच गये। किसी के हताहत होने की खबर नही है।

बस मे आग लगने के बाद धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। सूचना प्राप्त होने के घंटो बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू किया, लेकिन तब-तक बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

पंचायत समिति एवं मुखिया की बैठक में योजनाओं एवं समस्याओं पर हुई चर्चा

मधुबनी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नव निर्वाचित, मुखिया पंचायत समिति सदस्यों एवं की बैठक गुरुवार को टीपीसी भवन सभागार में हुई। बैठक में लगभग सभी विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का परिचय एक-दूसरे से कराया गया।

इस मौके पर सभी पंचायत समिति एव मुखिया ने अपने-अपने पंचायत के विभिन्न समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद अधिकारियों ने कहा जल्द-जल्द हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी और उप-प्रमुख बिनोद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी उभा भारती, जाप जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव, बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया अवध विहारी यादव, दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी वीरेंद्र यादव, बरही मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी, मिथिलेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष सह प्रमुख पति विपिन गोहीवार समेत प्रखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चौथे चरण में भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर कंबल का हुआ वितरण

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन परिसर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा आज चौथे चरण में गरीब, निर्धन, जरूरतमंद, अहसहाय, निःसहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण कार्यक्रम का किया गया।संस्था के द्वारा लगभग 25 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

वहीं, एक दर्जन अहसहाय वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भी दिया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस बात पर खुशी जाहिर की कि यहाँ हमारी संस्था इस कार्य में पूरी तरह तत्पर है।

इस संस्था के संरक्षक सब भी खुद कार्यरत रहते हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में आकर लोगों को सभी दिन पिछले 565 दिनों से नि:शुल्क हम सभी लोग लंगर लगा कर रोज भोजन खिलाते हैं। आज हमलोगों ने खुले आसमान के नीचे गरीब, जरूरतमंद, अहसहाय, निर्धन खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजर-बसर करने वाले दर्जनों लोगों को चिन्हित करके उनके बीच कम्बल का वितरण करने का कार्य किया है।

वहीं, संस्था के संस्थापक भाई अमित कुमार राउत ने बताया कि जयनगर प्रखंड क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए संस्था के दाताओं के माध्यम से आज चौथे चरण में 25 कम्बल दाता के सहयोग से मुहैया कराया गया है, जिसे आज संस्था के द्वारा किचन परिसर के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का चौथे चरण में भी वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण संस्था के द्वारा दाताओं के सहयोग से गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, निःसहाय, जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा। उन्होंने मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। असहाय व निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हैं, जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं।

श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी जयनगर के कायाकल्प हेतु की गई बैठक

मधुबनी : आज दिनांक- 31/01/2022 को श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी जयनगर को क्रियाशील करने, गौशाला कमेटी का चुनाव कराने तथा गौशाला की जमीन को सीमांकन से संबंधित बेबी कुमारी वि०प्र०से०, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर अध्यक्ष श्री कृष्ण गौशाला सोसायटी जयनगर के कार्यालय प्रकोष्ठ में जयनगर के गो प्रेमियों की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के द्वारा एक सप्ताह का समय लेकर उक्त समस्याओं के निदान हेतु पहल करने का आश्वासन दिए। उपस्थित सभी गौ प्रेमी उनकेके विचारों की सराहना करते हुए सहमति प्रदान किए।

शराब पिकर हंगामा कर रहे युवक को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया। जेल भेजे गए युवक की पहचान दतुआर ग्राम निवासी संजय कुमार मंडल (26) के रुप में हुई है।

इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि संजय शराब पीकर स्थानीय संतु चौक पर हो हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर गश्ती में लगे एएसआई इंद्रदेव सिंह द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, तो उनमें अल्कोहल की मात्रा पाई गई। पूछताछ बाद मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।

विकास मित्र, जीविका के सी.सी, एवं चौकीदार करेंगे पंचायतवार सर्वेक्षण

मधुबनी : जिले के खजौली में सोमवार को बीडीओ मनीष कुमार ने अपने कार्यालय परिसर मे एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा की ताड़ी(नीरा) के उत्पादन एवं बिक्री से संबंधित कार्य में लगे परिवारों के सर्वेक्षण को विभागीय निदेश के आलोक में प्रखंड के सभी पंचायतों में ताड़ी की बिक्री एवं उत्पादन कार्य में संलग्न परिवारों का विहित प्रपत्र में सर्वेक्षण किया जाना है।

सर्वेक्षण का कार्य संबंधित पंचायत के विकास मित्र, जीविका के सी.सी. एवं ग्रामीण पुलिस के सहयोग से किया जाना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण को लेकर पंचायतवार पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उन्हीं के नेतृत्व में सर्वेक्षण का कार्य संपन्न होगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में कृषि समन्वयक विद्यासागर सिंह, जयप्रकाश यादव, सामुदायिक समन्वयक रीना कुमारी, अशोक कुमार, संदीप कुमार, जीविका के बीपीएम रोहित सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लोक सेवा का अधिकार के तहत देय सुविधा का समय पर नहीं मिल रहा लाभ

मधुबनी : जिले के खजौली में बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोगों को देय सुविधा का लाभ तय समय सीमा के अंदर स्थानीय प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न समाजिक सुरक्षा पेंशन के लभुकों के लिए 21 दिन का अवधि, जाति प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन, आय प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन, दाखिल खारिज के लिए 18 दिन एवं भुमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए दस दिन का कार्य अवधि तय किया गया है। किन्तु तय समय में किसी को भी यह सुविधा नहीं मिल पाती।

नियमानुसार आवेदन करते समय आवेदन करने वालों का मोबाइल नंबर भी आवेदन पर लिया जाता है, और आवेदन के निष्पादन की सूचना उन्हें माबाइल पर दी जानी है, किन्तु ऐसा नहीं हो पाता है। आज तक किसी आवेदक को आवेदन के निष्पादन की कोई सूचना नहीं दी जाती है। समय सीमा में देय सुविधा का लाभ देना केवल फाइल तक ही सीमित रह गया है। लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के नियम का अनुपालन समय पर करवाने हेतु जिला पदाधिकारी को ही पहल करनी होगी।

तत्काल प्रभाव से प्रखण्डों में हुए सभी नियोजन को रद्द करने एवं पुनः नियोजन का तिथि निर्धारित करने की कांग्रेस ने की मांग

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने जिलाधिकारी मधुबनी के नाम एक स्मार पत्र देकर जिला में शिक्षक नियोजन में मोटी रकम के बल पर फर्जीवाड़े कर नियोजन इकाई एवं पदाधिकारियों के मिलीभगत से रोस्टर की धज्जियां उड़ाकर सेटिंग का काउंसिलिंग का निगरानी विभाग से जांच कराकर सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का मांग किया है।

प्रो० झा ने स्मार पत्र का प्रतिलिपि मुख्यमंत्री विहार, शिक्षामंत्री, नेता विरोधी दल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को भी भेजकर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है। प्रो० झा ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि जिला में तृतीय चरण में शिक्षक नियोजन में सभी नियोजन इकाई एवं पदाधिकारियों ने बड़े पैमाने पर मोटी रकम वसूल कर कम अंकवालों अभ्यर्थियों का चयन कर घोर धांधली किया है, साथ ही यूआर के अभ्यर्थियों को ईबीसी में चयन एवं बीसी का यूआर में चयन यह दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े हुआ है।

प्रखण्ड नियोजन इकाई द्वारा रोस्टर की खूब धज्जियां उड़ाई है, उसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों के साथ भी हुआ है। साथ ही दूसरे जिलों के अभ्यर्थी के नाम पुकार कर पिछले दरबाजे से काउंसिलिंग के खेल खेला गया है। कहा तो यहां तक जाता है कि सेटिंग बाले अभ्यर्थियों को बैठने का अलग कमरा में व्यवस्था कर रखा गया था।

वहीं विस्फी, कलुआही, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, खुटौना प्रखण्डों सहित सम्पूर्ण जिला में मेघा अंक का घोर उल्लंघन हुआ है। दिव्यांग कोटा के आवेदकों के साथ भी इस तरह की खेल हुआ है। कहा तो जाता है कि सेम डेट में नियोजन इकाई आवेदन लेकर काउंसिलिंग करा दिया, यह क्या दर्शाता है? महत्वपूर्ण तो यह भी है कि प्रखण्ड नियोजन इकाई अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन ससमय एनआईसी पर प्रकाशित कर नही डालना बहुत बड़ा फर्जीवाड़े का सबूत है। कहीं भी वीडियोग्राफी नही कराया गया एनआईसी पर सभी आवेदकों का सूची भी दीवाल पर नही चिपकाया गया।

उन्होंने कहा है जिला में शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़े आजकल अखबार के सुर्खियां बटोर रही है, जिसे गहन अध्ययन करने की जरूरत भी है। प्रो० झा ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि सभी प्रखण्ड नियोजन इकाइयों के नामित अधिकारियों एवं इकाई के प्रमुखों एवं उनके पतियों के मोबाईल का कॉल डिटेल निकाला जाय, साथ ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने बाले जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा उनके चहेते भाई का भी सरकारी एवं प्राइवेट मोबाईल का काँल डिटेल से बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रखण्डों में हुए सभी नियोजन को रद्द करने एवं पुनः नियोजन का तिथि निर्धारित करना के साथ साथ सभी इसे निगरानी विभाग से जांच कराने का जोरदार मांग किया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here