Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BJP एमएलसी का तंज, कहा – पढ़ाई के अलावा शिक्षकों से सारे काम करवा रही सरकार, अब थाने की जिम्मेदारी भी कर दें उनके हाथ

पटना : नीतीश सरकार ने बिहार के शिक्षकों को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया कि राज्य के सभी शिक्षक अब शराब माफिया और शराबी की सूचना मद्य निषेध विभाग को देंगे। के बाद इसको लेकर विपक्षी दलों द्वारा जमकर हमला बोला गया लेकिन इसी कड़ी में सरकार के सहयोगी दल के नेता भी इस निर्णय को गलत ठहराया है।

एनडीए गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि पहले भी राज्य के शिक्षक 17 से 18 कामों को देखते आ रहे हैं और ऐसे में अब एक और काम उनके ऊपर सौंप दिया गया, यह सही नहीं है।

यह क्या मजाक चल रहा है?

उन्होंने कहा कि पहले ही राज्य के शिक्षकों को बोरा बेचने और चावल दाल खरीदने का काम, खुले में शौच कर रहे लोगों का फोटो खींचने का काम दिया हुआ है। अब, शिक्षकों को शराबियों पर नजर रखने को कहा गया है, यह क्या मजाक चल रहा है? शिक्षक अब शराब माफियाओं को पकड़ेगी, यही काम रह गया है।

उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि अब राज्य में शराब शिक्षक है पकड़ेंगे, तो पुलिस की छुट्टी कर दीजिए, अपराधी को पकड़ने का काम शिक्षकों को ही दे दीजिए, थाने में पुलिस की जगह शिक्षक को लगा दीजिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के सबसे अधिक बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध वर्ग होते हैं इसलिए ऐसा आसनी से कर सकते हैं , तो अब उनको ही समाज में अंडा और बोरा बेचने और नैपकिन और दवाई बांटने का काम दे दीजिए। वह लोग इतना ही प्रबुद्ध है तो उनकी पोस्टिंग थाने पर क्यों नहीं कर देते ?

इसके अलावा बिहार में अधिकारी घूस भी खूब लेते हैं। उनका विडियो बनाने और उनको पकड़ने का काम भी शिक्षकों को क्यों नहीं दे देते हैं।बिहार में बालू माफियाओं को पकड़ने की जिम्मेवारी भी शिक्षकों को ही दे देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा सारा काम करने की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए।

नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षकों को कभी चुनाव में ड्यूटी लगा दिया जाता है तो कभी लोगों की गणना करने में लगा दिया जाता है। उनको यह कभी भी नहीं कहा जाता है कि पढ़ाई अच्छे से करवाएं, बल्कि पढ़ाई के अलावा जितने काम हैं, सभी काम शिक्षकों से ही करवाए जा रहे हैं।