खून से लथपथ बुजुर्ग महिला का शव बरामद
आरा : भोजपुर जिला के मुफस्सिल थानान्तर्गत भकुरा गांव में एक बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। स्थानीय थाना ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतका मुफस्सिल थानान्तर्गत भकुरा गांव निवासी स्व.परमेश्वर चौधरी की 76 वर्षीया पत्नी निर्मला कुंवर है।
मृतका के पुत्र रवीन्द्र चौधरी ने बताया कि वह आरा में मेडिकल लाइन में काम करता है। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उसे गांव के ही एक व्यक्ति से फोन पर सूचना मिली कि उसकी मां दरवाजा नहीं खोल रही है। जिसके बाद उसने कहा कि घर में कूदकर देखो। इसके बाद वह गांव पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ी थी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
रवीन्द्र चौधरी ने पड़ोसी पर ही मारने की आशंका जताई है। जबकि पुलिस के अनुसार महिला की मौत सिर में चोट लगने से हुयी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका के पति स्वर्गीय परमेश्वर चौधरी की मृत्यु वर्ष 2016 में बीमारी के कारण हो गई थी।
डकैती की साजिश करते यूपी व बिहार के दो अपराधी गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बडहरा थानान्तर्गत छोटकी बाबुरा पूल के पास डकैती की साजिश करते दो अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद की गयी है। बाइक चोरी की बतायी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में बड़हरा थानान्तर्गत बड़का लौहर गांव निवासी शत्रुधन सिंह व कपूर दियारा निवासी गुड्डू कुमार हैं| जबकि तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। इनमें शत्रुधन सिंह यूपी और बिहार का कुख्यात बताया जाता है। हत्या, ट्रेन डकैती और लूटपाट जैसी करीब चार दर्जन घटनाओं में उसका नाम आ चुका है।
भोजपुर एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश फोरलेन पर पेट्रोलिंग करने निकले थे। इस बीच छोटकी बबुरा पुल के पास डकैती के लिये चार पांच अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली। उस आधार पर थानेदार मौके पर पहुंचे। तब चार-पांच लोग बैठे मिले। लेकिन पुलिस को देख सभी भागने लगे। इस पर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन भाग निकले।
तलाशी के दौरान शत्रुधन सिंह के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली मिला। उसके बाद बाइक भी जब्त कर ली गयी। पूछताछ में दोनों ने फरार एक अपराधी का नाम भी बताया। वह भी बड़हरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। इसे लेकर थानेदार के बयान पर गिरफ्तार दोनों अपराधियों समेत सहित तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
ड्रोन कैमरा की तस्वीर लोकेशन के जरिये शराब अड्डा पर छापेमारी
आरा : बिहार में शराब माफियाओं के अड्डों पर अब ड्रोन के जरिये सटीक लोकेशन व तस्वीर लेकर छापेमारी की जा रही है। दियारा सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण की आड़ में शराब निर्माण करने वालों माफियाओं पर करवाई में ड्रोन काफी कारगर साबित हो रहा है। मधनिषेध के अफसर द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से पहले तस्वीर प्राप्त की जा रही है। सही साबुत हाथ लगते ही उक्त शराब निर्माण की जगह पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।
ड्रोन कैमरा गर्मी और धुंए का सिग्नल पाते ही ले रहा आक्षांश-देशांतर के साथ तस्वीरे, आक्षांश-देशांतर के साथ ली गयी सटीक लोकेशन वाली तस्वीर के माध्यम से विभाग द्वारा उस जगह पर छापेमारी कर सबूत के साथ करवाई किया जा रहा है। मधनिषेध विभाग बिहार के पटना, वैशाली और सारण के बाद अन्य जिलों में भी ड्रोन से ऑपरेशन शुरू करेगा।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट