पटना : एक बड़ी खबर देश के प्रमुख डायरेक्ट टु होम (DTH) कंपनी टाटा स्काई की ओर से आ रही है, जहां अब इसके नाम बदलकर टाटा प्ले कर दिया गया है। टाटा प्ले के एमडी और सीईओ हरित नागपाल के अनुसार कंपनी का विस्तार किया जा रहा है अब टाटा प्ले OTT और ब्रॉडबैंड जैसे कारोबार के साथ खुद को जोड़ रही है। और कंपनी सैफ अली खान और करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वही उन्होंने बताया कि इसी तरह टाटा प्ले बिंज पर 13 प्रमुख OTT ऐप शामिल हैं।
आपको बता दें कि टाटा स्काई का परिचालन 2004 में शुरू किया गया था। और मौजूदा समय में टाटा स्काई का लगभग 19 मिलियन से अधिक एक्टिव कस्टमर्स हैं। कंपनी अब डीटीएच सर्विस के अलावा फाइबर-टू-होम ब्रॉडबैंड और बिंज में भी कारोबार कर रही है।
दरसअल कंपनी टाटा प्ले के जरिए अब 13 OTT सर्विस को जोड़ने जा रही है। जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्रइम वीडियो और डिज्नी+ Hotstar की सुविधा भी सब्सक्राइबर को मिलेगी। जिसके लिए कंपनी ने 399 रुपये का कॉम्बो पैक लॉन्च किया है।