गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग, फिलहाल कारणों का नहीं चला पता

0

महाराष्ट्र : नंदूरबार रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को गांधीधाम -पुरी एक्सप्रेस के दो एसी कोच में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन को नंदूरबार स्टेशन के पास रोक दिया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं,इस घटना की जानकारी देते हैं पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस गांधीधाम से पुरी की ओर जा रही थी। तभी, अचानक शनिवार सुबह पैंट्री में पहले आग लगी। इसके बाद यह आग एसी कोच तक फैल गई। जिसके बाद ट्रेन को आनन – फानन में नंदूरबार स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया और एसी कोच को अलग करवा दिया गया। उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

swatva

फिलहाल इस घटना में कोई यात्री अथवा कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here