बिहार से दिल्ली चले चंचल कुमार, इन IAS को मिला अतिरिक्त प्रभार

0

पटना : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल कुमार को बिहार सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जानकारी हो कि, चंचल कुमार को सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय में प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास लिमिटेड के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ कई अन्य विभागों के प्रभार में थे। अब उनके जाने के बाद इन विभागों की जिम्मेदारी दूसरे आईएएस अधिकारियों को दी गई है।

swatva

वहीं, इसके साथ ही 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस0 सिद्धार्थ जो कि वर्तमान में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव है, उनको अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार प्रशासनिक सुधार,बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान-बिपार्ड, का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस जो फिलहाल ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद पर हैं। उन्हें अब प्रबंध निदेशक बिहार राज्य जल विद्युत निगम पटना और निदेशक ब्रेडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास से पहले से ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here