नाराज अभ्यर्थियों के आंदोलन की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित, रद्द की गईं कई ट्रेनें, देखें सूची

0

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) में धांधली का आरोप लगाकर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई शहरों में हंगामा कर रहे हैं। आंदोलन के दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर अभ्यर्थियों ने ट्रेनों को बीते कई घंटों से रोक रखा है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने कुछ ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया है तो कुछ ट्रेनें रद्द की हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन

1. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 12568 पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र – हाजीपुर-बरौनी के रास्ते ।

swatva

2. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते

3. 25.01.2022 को राजगीर से खुल चुकी 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

4. 25.01.2022 को पटना से खुल चुकी 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर – पाटलिपुत्र-छपरा ग्रामीण-वाराणसी के रास्ते

5. 25.01.2022 को दानापुर से खुल चुकी 12792 दानापुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया नेउरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

6. 25.01.2022 को हावड़ा से खुल चुकी 12303 हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

7. 25.01.2022 को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर- आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते

8. 25.01.2022 को गया से खुलने वाली 15619 गया – कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना- किउल के रास्ते ।

9. 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 22670 पटना- एर्णाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

10. 25.01.2022 को इसलामपुर से खुलने वाली 20801 इसलामपुर- नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

11. 24.01.2022 को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया -गया- धनबाद- आसनसोल के रास्ते । पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.

12. 24.01.2022 को इंदौर से खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया- पटना के रास्ते

आंशिक समापन / प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1. 24.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 25.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली – इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन पर किया गया ।

2. 25.01.2022 को इसलामपु से प्रस्थान करने वाली 18623 नामपुर-हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्शन से हटिया के लिए प्रस्थान करेगी

3. 25.01.2022 को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दानापुर से 15.55 बजे बदले 20.00 बजे खुलेगी ।

परिचालन रद्द की गई ट्रेन

1. दिनांक 26.01.2022 को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा ।

2.  दिनांक 25.01.2022 को हावड़ा से खुलने वाली 12351 हावड़ा- राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा।

3. दिनांक 25.01.2022 को 03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ।

4. दिनांक 25.01.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here