काको निवासी शरजील इमाम पर देशद्रोह का मुकदमा, कोर्ट ने दिया आदेश
नयी दिल्ली : बिहार के जहानाबाद जिलांतर्गत काको निवासी शरजील इमाम पर अब देशद्रोह का केस चलेगा। असम और पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत के शेष हिस्से से अलग करने के लिए चिकेन नेक को काटने की बात करने वाले शरजील पर दिल्ली दंगों में मुख्य भूमिका अदा करने का आरोप है। दिल्ली के एडिशनल सेशन जज ने शरजील पर देशद्रोह, UAPA समेत अन्य धाराएं लगाने का आदेश सरकार को दिया है।
दिल्ली दंगों में निभाई थी मुख्य भूमिका
शरजील ने एंटी CAA प्रदर्शनों के दौरान अलिगढ़ मुस्लिम विवि और दिल्ली के जामिया इलाके में देशविरोधी भड़काऊ भाषण दिया था और लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था। कोर्ट के ताजा आदेश के बाद अब शरजील पर 124A, 153A, 153B, 505 और UAPA की धारा 13 के तहत मुकदमा चलेगा।
एंटी CAA प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण
शरजील ने आईआईटी बाम्बे से बीटेक और एमटेक किया है। बाद में उसने जेएनयू से आधुनिक इतिहास में पीजी की डिग्री प्राप्त की। वह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। उसके माता—पिता और भाई जहानाबाद के काको में रहते हैं।