Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बिहार में 25 के बाद थम जाएगी बारिश, लेकिन अभी और सताएगी ठिठुरन वाली सर्दी

नयी दिल्ली/पटना : बिहार और देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में ठंड का कहर और ज्यादा बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो—एक दिनों में देश के मैदानी राज्यों समेत बिहार में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बना चक्रवाती सर्कुलेशन पंजाब—हरियाणा से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तरी ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इससे इन राज्यों में छिटपुट धूप को छोड़ अमूमन हाड़कंपाने वाली ठंड रहेगी। हालांकि बारिश में 25 जनवरी के बाद से राहत मिल सकती है।

मंगलवार 25 जनवरी से निकलने लगेगी धूप

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी बिहार के उत्तर पूर्वी भाग को छोड़ बाकी जिलों में बिजली के गरजने और चमकने की संभावना है। पटना समेत कई जिलों में बादल डेरा डाले रहेंगे। बताया गया कि 25 जनवरी को उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। उसके बाद 26 जनवरी से बिहार के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा यानि बारिश नहीं होगी। लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं।

पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में यह भी कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी राज्यों में पंजाब—हरियाणा के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आसमान बादलों से ढंका रहेगा। पर्वतीय राज्यों में हिमालय की दिशा से चल रही उत्तरी हवाओं के कारण भारी बर्फबारी की संभावना के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी।