RCP पर बमके ललन, यूपी में BJP से गठबंधन पर क्या बात की कि हो गया बंटाधार?
पटना/लखनऊ : यूपी में भाजपा से जदयू का गठबंधन क्यों नहीं हुआ, इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीधे-सीधे आरसीपी सिंह को जिम्मेदार बताते हुए उनपर बड़ा हमला किया। ललन ने कहा कि आरसीपी यूपी में बीजेपी से जदयू के गठबंधन पर बात कर रहे थे। लेकिन भाजपा ने अपना दल और संजय निषाद के साथ सीट शेयरिंग कर जदयू को कोई भाव नहीं दिया। ऐसे में आरसीपी सिंह उनसे क्या बात कर रहे थे, इसका आकलन उन्हें करना चाहिए।
पार्टी को मिसलीड करने का बड़ा आरोप
ललन सिंह ने कहा कि चूंकि यूपी में भाजपा की तरफ से जदयू के लिए कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखा इसलिए बीजेपी के साथ वहां अब कोई गठबंधन नहीं होगा। इसकी सारी संभावना समाप्त हो गई है। ललन ने आगे कहा कि वहां जानकारी मिली थी कि भाजपा ने कुछ सीटें जदयू को आफर की थी। हमें यही बताया गया था और आरसीपी सिंह की बातों पर हमने भरोसा किया।
भाजपा को भी ललन ने आड़े हाथ लिया
जदयू ने आरसीपी सिंह को यूपी में भाजपा से बातचीत के लिए अधिकृत किया था और उनके अलावा और कोई बीजेपी से बात नहीं कर रहा था। जदयू अध्यक्ष ने भाजपा को भी लपेटते हुए कहा कि उसका व्यवहार गठबंधन धर्म पर खरा नहीं है। हम भी एक राष्ट्रीय दल हैं और यूपी में चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह हमारा हक है और इसमें कोई हमें भाव दे या न दे, उससे फर्क नहीं पड़ता।