सहजन की पत्ती का सेवन कर पाएं एनीमिया से मुक्ति :- सीएस,मधुबनी
मधुबनी : कोरोना संक्रमण काल में सभी अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं. जनमानस विभिन्न तरीकों से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि संक्रमण के खिलाफ इनका शरीर एक मजबूत ढाल के रूप में काम कर सके।
घरेलु एवं आस-पास उपलब्ध खाद्य सामग्रियों में पोषण और सेहत का खजाना छुपा होता है जिसे हम कई बार नजरंदाज करते हैं. इन्ही खाद्य पदार्थों में एक है सहजन, जिसे राज्य में सहजन, मुनगा आदि के नाम से जाना जाता है. सहजन के अपने भोजन में उपयोग कर हम कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सहजन को वंडर फ़ूड की श्रेणी में रखा है.
सहजन की पत्ती का सेवन कर पायें एनीमिया से मुक्ति
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया सहजन हमारे स्वस्थ जीवन के लिए संजीविनी का काम करता है. सहजन और उसकी पत्तियों का इस्तेमाल अलग अलग तरीकों से किया जा सकता है और यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है. एनीमिया या रक्तअल्पता से ग्रसित लोगों के लिए यह रामबाण इलाज है. प्रतिदिन 100 ग्राम सहजन की पत्ती का सेवन करके रक्तअल्पता से निजत पायी जा सकती है. सहजन की पत्तियों में आयरन काफी मात्रा में पाया जाता है और यह सहजता से सभी जगह उपलब्ध होता है. अगर व्यक्ति एक माह तक सहजन की पत्ती का उपयोग अपने भोजन में करे तो रक्त की कमी दूर की जा सकती है।
सहजन है कैल्शियम का नॉन-डेयरी स्रोत
डॉ. झा ने बताया, सहजन कई तरह के खनिजों से भरपूर होता है. यह कैल्शियम का नॉन-डेयरी स्रोत है. इसमें पोटैशियम, जस्ता, मैग्नीशियम, आयरन, तांबा और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व शामिल होते हैं जो हमारे शरीर को फिट ही नहीं बल्कि इसके इसके सही विकास में भी सहायक होता है. उन्होंने बताया कि यदि छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हों तो उन्हें सहजन के पत्तों का रस देना चाहिए. कृमि संक्रमण बच्चों में रक्तअल्पता का प्रमुख कारण माना जाता है।
ये हैं सहजन के उपयोग के फायदे
• सहजन आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है.
• सुपाच्य होने के कारण लीवर को स्वस्थ रखने में कारगर सिद्ध होता है.
• कैल्शियम से भरपूर होने के कारण साईटीका, गठिया से ग्रसित लोगों के लिए लाभप्रद
• जिन्हें पथरी की समस्या हो उनके लिए सहजन का उपयोग लाभकारी
• बच्चों के पेट में अगर कीड़े हों तो इसके पत्तियों का रस का सेवन लाभकारी
• कॉलेस्ट्रोल कम करने में सहायक
• मधुमेह रोगियों के लिए लाभप्रद
सहजन को आयुर्वेद में अमृत के समान माना गया है, क्योंकि सहजन को 300 से ज्यादा बिमारियों की दवा माना गया है. इसकी नर्म पत्तियां और फल दोनों ही सब्जी के रूप में इस्तेमाल किये जा सकते हैं. सहजन के फल और पत्तियों का इस्तेमाल अलग अलग तरीकों से किया जा सकता है।
कोविड से हुए मृतकों के आश्रितों को अविलंब सहायता राशि शीघ्रता से देने की कांग्रेस ने की मांग
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जिला में कई लोगों को जान गमाना पड़ा था। कोविड-19 से हुए मृतक परिवार के आश्रितों को बिहार सरकार के तरफ से चार लाख रुपये देने का घोषणाएं की गई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी सहायता देने का भी आदेश दिया था।
इस परिपेक्ष जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिला में हुए मृतकों के आश्रितों को अविलंब सहायता राशि शीघ्रता से देने का मांग किया है। इस सम्बंध में राजनगर प्रखण्ड के कोइलख निवासी पिंकी झा, पति-अखिलेश कुमार झा ने जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी को एक आवेदन पत्र देकर मदद करने का आग्रह किया है।
जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने जिलावासियों से अपील किया है, जिन व्यक्तियों की कोविड से हुए मृतक परिवार बालों अविलम्भ अपना अपना आवेदन सभी कागजातों के साथ अंचल अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को हस्तगत कराए।
पूर्व नगर अध्यक्ष सह संघ के कर्मठ कार्यकर्ता को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष और संघ के तृतीय वर्ग प्रकाशित प्रो० कपिलेश्वर साह के तैल चित्र पर पुष्पाजलि कर श्रद्धांजलि दिया साथ ही उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।उक्त कार्यक्रम गंगा सागर चौक जनता प्रेस गली मदन श्रीवास्तब के कैंपस में नगर अध्य्क्ष सुबोध कुमार चौधरी चौधरी के अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने बताया की प्रो० कपिलेश्वर साह बहुत ही जिन्दा दिल इंसान थे। उनका जन्म 1941 में हुआ और 21-01-2022 को 12 बजे दिन में अपने आबास पर उन्होंने अंतिम सास लिए। 1941 से 2022 तक का सफर उनका बहुत है शानदार रहा। पार्टी और संघ के प्रति उनका पूरा परिवार हमसे समर्पित भाव से अपना योगदान दिया। हमे समय समय पर उनका मगदर्सन मिलता था। पार्टी में उनका योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं, जितेंद्र झा ने बताया की पार्टी और संघ में उनका काफी योगदान था। वहीं, त्रिपाठी जी बताया की भारतीय जनता पार्टी के लिए उनका पूरा परिवार समर्पित है। आज भी उनकी बहु प्रतिमा रंजन महिला मोर्चा के महामंत्री है। अपने कार्यकाल में उन्होंने पार्टी को पुरे नगर में मजबूती प्रदान किया। ये बाते मदन श्रीवास्तब ने कही। इस कार्यक्रम में नगर उपाध्य्क्ष शंकर झा, अशोक राम, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, बद्री रॉय, आदित्य झा, सक्सेना सिंह और भी बहुत से कायकर्ता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के साथ जिलाधिकारी ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर आहूत हुए ऑनलाइन बैठक में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से शामिल हुए। बताते चलें कि इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से वर्ष 2014 में आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों के जिला पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के द्वारा सीधा संवाद किया गया। इसी क्रम में उन्होंने बिहार के शेखपुरा जिले की जिला पदाधिकारी से भी उनके जिले की उपलब्धियों के बारे में जाना।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों ने जिस प्रकार अपने लक्ष्य को हासिल किया है, उसकी सफलता को देखते हुए अगले चरण में कुल 142 जिलों का चयन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के पचहत्तर वर्षों के बाद मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव को हमे विशेष रूप से मनाना चाहिए। आजादी के सौ साल पूरे होने पर नए भारत का जो सपना हमने देखा है, उसका रास्ता हमारे इन्ही गावों और जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए हमें अभी से प्रयास शुरू करने होंगे।
उन्होंने कहा कि हमनें जो उपलब्धि हासिल की है उससे आगे अभी हमें लंबी दूरी तय करना है। देश के कोने कोने में सड़क, स्वास्थ्य, बैंक खाता, गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है। इसी दृष्टिकोण से हर जिले को अगले दो वर्षों के लिए टाइम बॉन्ड टारगेट तय करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों के द्वारा समेकित प्रयास से लक्ष्य हासिल करने हैं। इसके लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर जिला प्रशासन के माध्यम से चयनित जिलों में अलग अलग क्षेत्रों के प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य करेगी।
उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि इस कार्य में राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सहयोग पूर्व की भांति मिलता रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के स्तर से जिले में चलाई जाने वाली योजना के लिए मधुबनी का नाम भी सूचीबद्ध किया गया है। इससे सबंधित विस्तृत ब्योरा उपलब्ध होते ही साझा किया जाएगा।
रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा, मधुबनी के प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन
मधुबनी : उक्त बैठक के दौरान पूर्व में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई और नए निर्णय भी लिए गए। जिलाधिकारी ने कोरोना काल के दौरान रेड क्रॉस के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की और नई भूमिकाओं की तलाश पर भी बल दिया। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी से युवाओं को जोड़ने के विभिन्न उपायों पर भी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं, जिनसे रेड क्रॉस की भूमिका और प्रभावी होकर दृष्टिगोचर हो सके।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में रेड क्रॉस सोसायटी की भूमिका केवल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं हो सकती है, बल्कि इससे आगे बढ़कर बाढ़ जैसी अन्य विपत्तियों को स्थिति हमें वॉलंटियर्स की एक नई पौध खड़ी करनी होगी।उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा जन जागरूकता के लिए व्यापक कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके लिए कोरोना से बचने के उपायों को जन जन तक पंहुचाने के दृष्टिकोण से माइकिंग करवाई जाए।
रेड क्रॉस भवन की आंतरिक साज सज्जा को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में दिशाबोध कराते हुए उन्होंने कहा है कि किसी व्यस्त चौराहे का सौंदर्यीकरण कर उसे रेड क्रॉस सोसायटी के नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे रेड क्रॉस सोसायटी के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और युवाओं को नए सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
उक्त बैठक में गिरीश पाण्डेय, सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा, मधुबनी, सुनील कुमार झा, सिविल सर्जन, मधुबनी के साथ साथ सदस्यों में नरेंद्र नारायण सिंह निराला, सुरेंद्र रंजन दास, अरविंद कुमार ठाकुर, प्रहलाद कुमार, चंद्रशेखर झा आजाद, मो० जहीर परसौनवी आदि मौजूद थे।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन
मधुबनी : जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके, हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए। जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है. अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
आज इसी कड़ी में जयनगर के बेलही पश्चिमी पंचायत के बलुआटोल बलडीहा के निवासी शिक्षक सह समाजसेवी रौशन चौधरी के पुत्र भावेश राज रौशन के जन्मदिन के अवसर पर में गरीब, असहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किए।
थाना दिवस के मौके पर कई मामलों का किया गया निष्पादन
मधुबनी : जिले के खजौली में आज थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के भूमि विवादों से संबंधित कई परिवादों की सुनवाई हुई। मिली जानकारी के मुताबिक वाद संख्या, 18 प्रथम पक्ष, रामनारायण चौधरी वनाम मो० सादिक में प्रथम पक्ष उपस्थित थे, लेकिन दूसरी पक्ष अनुपस्थि रहे। प्रथम पक्ष को भूमि भूमि केवाला द्वारा प्राप्त है, आवेदक का दखल कब्जा नहीं है।
वहीं, द्वितीय पक्ष उस पर एस्बेस्ट का घर बनाकर रह रहे हैं, पर द्वितीय पक्ष द्वारा उक्त भूमि का कागजात नहीं कराया गया है। द्वितीय पक्ष को लगभग एक एकड़ से कम जमीन है, किंतु उनके द्वारा बताया गया कि मैं भूमि हूँ। दोनों पक्षों में आपसी समझौता नहीं हो पाने के कारण अग्रेतर कार्रवाई हेतु दोनों पक्षों को अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी के समक्ष, भेजा गया।
वहीं एक दूसरी मामला में दुखी महरा वनाम अनिल कुमार राम में दोनों पक्ष उपस्थित कागजात के अवलोकन कर सीमांकन हेतु अंचल में माफी शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य मामलों को अगली तिथि निर्धारित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सीओ मनीष कुमार, मदन उरांव, इंद्रदेव सिंह, चरित्र राम मौजूद थे।
आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी मेराज आलम ने किया जनसम्पर्क
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के किसान भवन के प्रांगण में शनिवार को राजद समर्थित त्रिस्तरीय पंचायत निकाय चुनाव के संभावित एमएलसी प्रत्याशी एवं खुटौना प्रखंड प्रमुख मेराज अंसारी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचयात प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर वे अपने पक्ष में उनका समर्थन मांग रहे हैं। वे इससे पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रुप में जिला के लोगों की पांच वर्ष सेवा कर चुके हैं।
वे आगे भी लोगों की अनवरत सेवा करते रहे, इस हेतु समर्थम मांग रहे हैं। इस मौके पर राजद जिला महासचिव वीरेन्द्र प्रसाद यादव, खजौली प्रखंड अध्यक्ष राम सागर पासवान, युवा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, प्रखंड प्रवक्ता तनुकरण लाल राम, फेदाउर रहमान, गुलाम अलि, राजाराम यादव, सुनील मंडल, श्याम सुन्दर यादव, हुकुमदेव यादव, मुखिया जयप्रकाश मंडल, पुर्व जिप सदस्य प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मधुबनी की मिथिला पेंटिंग्स के बाद अब अगरबत्ती की खुशबू के साथ फैलेगी देश-दुनिया में
मधुबनी : नगर के गंगासागर काली मंदिर परिसर में मधुबनी पेंटिंग के लिए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी के हाथो छह फीट की अखंड ज्योति जलाई गई। मौके पर पद्मश्री दुलारी देवी ने कहा कि साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी द्वारा अगरबत्ती के पैकेट पर मधुबनी पेंटिंग्स को जगह दिए जाने से घर-घर मधुबनी पेंटिंग्स पहुंचेगी। इससे लोगों में मधुबनी पेंटिंग्स के प्रति जागरूकता आएगी। साइकिल अगरबत्ती के सीईओ अर्जुन रंगा ने बताया कि साइकिल अगरबत्ती ने अत्याधुनिक सुगंध का निर्माण किया है, जो समकालीन है।
हमारी विरासत श्रृंखला रोल्ड अगरबत्ती का उपयोग कर अनुभव किया जा सकता है। सीनियर मार्केटिंग हेड गौरव ड्रोलिया ने बताया कि वर्ष 1948 में मैसूर में स्थापित साइकिल प्योर अगरबत्ती देशभर में बेहतर से बेहतर क्वालिटी की अगरबत्ती उपलब्ध करा रही है। देश के विभिन्न क्षेत्रों की कला, संस्कृति को आगे बढ़ाने को प्राथमिकता देती रही है। इस दिशा में विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग को लेकर मधुबनी हेरिटेज वार्ला लॉन्च किया गया है।
सेल्स मैनेजर राजा आनंद मोहन ने बताया कि उत्तर क्वालिटी की अगरबत्ती निर्माण के साथ-साथ क्षेत्रीय कला को आगे बढ़ाने से कला का प्रचार-प्रसार हो रहा है। इस मौके पर साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी के नवनीत कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, अमोद कुमार, आरएन ट्रेडर्स, जीके सेल्स के संचालक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
देश चर्चित महमदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा एवं अन्य को मुक्त करने के लिए अधिवक्ता ने दाखिल की जमानत अर्जी
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर मे घटित देश चर्चित महमदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा एवं अन्य को जमानत पर मुक्त करने के लिए व्यवहार न्यायालय, मधुबनी के अधिवक्ता अजय कुमार झा यश ने माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-5 के यहाँ जमानत अर्जी दाखिल की है। इस घटना को लेकर कई आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल मुख्य आरोपी प्रवीण झा एवं अन्य कई न्यायिक हिरासत मे जेल मे बंद है।
आपको बता दे की मधुबनी मे बेनीपट्टी के महमदपुर गाँव मे एक ही परिवार के पांच भाईयो की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड मे एक ही परिवार के तीन सहोदर भाई और उनके दो चचेरे भाई की मौत हो गई। महमदपुर मे घटित इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी काफी गर्म हो चुकी थी। सतारूढ़ दल एवं विपक्षी दलो के नेताओ का महमदपुर गाँव मे लगातार दौरा को लेकर यह घटना काफी चर्चित रहा था। एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये थे। इस हत्याकांड को लेकर जातीय संघर्ष एवं जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही थी।
जमानत याचिका दायर करनेवाले अधिवक्ता अजय कुमार यश ने बताया की महमदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा, चंदन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह एवं शिबेश्वर भारती को जमानत पर मुक्त करने के लिए हमने जमानत अर्जी दाखिल की है। अधिवक्ता ने उन्हे निर्दोष बताते हुई कहा की उन्हे झूठा फंसाया गया है, हमे विश्वास है की यह लोग बाइज्जत रिहा होंगे।
ठंड से 40 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी सीओ, मुखिया ने मृतिका के परिजन को कविर अंत्योष्टि के तहत दी सहायता राशि
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के बेता परसा पंचायत अंतर्गत हुर्राहि गांव में ठंड से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान वार्ड नम्बर 14 निवासी राम शोभित राउत की करीब 40 वर्षीय पत्नी हंशा देवी के रूप में बताया गया है। मृतिका के पुत्रवधू संगीता कुमारी ने बताया कि गुरुवार की रात मेरा सास खाना खाकर सोने चली गयी। सुबह में जब उनके कमरे में गया तो देखा कि ठंड से उनकी मृत्यु हो गयी थी।
इधर उक्त गरीब महिला की निधन की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने मृतिका के घर पहुंचे, और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य श्याम सुंदर राउत, किसान सलाहकार अजीत कुमार सिंह समेत कई लोगों ने मृतक की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने मृतक के परिजन को कविर अंत्योष्टि के तहत सहायता राशि दी, और उन्हें हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाया।
वहीं, मुखिया पति अब्दुल मन्नान समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका बहुत ही स्वस्थ थे, किसी प्रकार का बीमारी नही था। सभी ने आशंका जतायी है कि उक्त महिला का मौत ठंड लगने से ही हुई है। ग्रामीणों ने मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग प्रशासन से की है। इस बावत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी।
नल जल योजना की उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया समीक्षा
मधुबनी : विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में जिले के बाबूबरही प्रखंड के अंतर्गत संचालित नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बताते चलें कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत संचालित नल जल योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की कड़ी में आज बाबूबरही प्रखंड के अंतर्गत संचालित नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि प्रखंड से प्राप्त विवरणी के अनुसार बाबूबरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 33 अपूर्ण वार्डों में नल जल योजना की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि 7 वार्डों में सीधी जलापूर्ति हो रही है। जबकि 26 वार्डों में कार्य अपूर्ण है, जिसको शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बाबूबाराही, सभी पंचायत सचिव एवं तकनिकी सहायक को दिया गया।
उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे वार्ड जहां नल जल योजना की राशि का उठाव कर लिया गया है, और कार्य अभी भी अपूर्ण है। उनसे संबंधित पंचायत सेवक नल जल योजना का अद्यतन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को समर्पित करेंगे। एक सप्ताह बाद पुनः स्थिति की समीक्षा की जाएगी और यदि एक सप्ताह में इन पंचायतों में नल जल योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई जाएगी, तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षक नियोजन में घोर अनियमितता नाराज अभ्यर्थियों ने जम कर किया हंगमा
मधुबनी : शिक्षक नियोजन में घोर अनियमितता बरती गई हैं। जहां दूर-दूर से आये अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा एवं प्रवेश द्वार को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। वही काउंसलिंग के दौरान भी पूरे दिन अभ्यर्थियों का हंगामा जारी रहा। अभ्यर्थियों का कहना था कि कम नंबर वाले को बगलिंग कर के लगभग सीट को बैच लिया गया हैं, जिसके नीचे ऊपर का पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सामिल हैं।
इस बावत में दूरभाष से बातचीत के दौरान कई पदाधिकारियो से शिकायत करने पर व्रतलाप से स्पष्ठ होता है कि पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी न समझ कर एक दूसरे पदाधिकारी को सौंपते रहे। उदास घर लौट रहे अभ्यर्थियों ने घोर इस काउंसिलिंग पर घोर निंदा करते हुए कहा हम लोगो के साथ खिलवाड़ किया हैं, एवं इसकी पूर्ण रूपेण जांच कर रद्द हो।
सुमित कुमार की रिपोर्ट