Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

सहनी के साथ हैं उनके विधायक, लेकिन आधार एंटी लालू…

पटना : बिहार एनडीए में चल रहे सियासी घमसान के बीच विकासशील इंसान पार्टी के तरफ से गठबंधन तोड़ने वाले बयान को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब वीआईपी विधायक ने बड़ा बयान दिया है।

वीआईपी विधायक के राजू सिंह ने कहा है कि यदि कोई यह सोचता है कि मुकेश सहनी के विधायक उनके साथ एकजुट नहीं रह सकते तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। मुकेश सहनी उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हर फैसले के साथ एक विधायक का खड़ा होना फर्ज है।

इसके साथ ही राजू सिंह ने मुकेश साहनी पर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि हम सब एनडीए परिवार का हिस्सा है और परिवार के अंदर ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सहयोगी पार्टी के एक छोटे कद के नेता जवाब दे रहे हैं जो अक्षम नहीं है। यह बेहद गंभीर बात है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण के मसले पर मुकेश सहनी ने सही जवाब दिया है। यदि आरक्षण के लिए मंत्री पद की कुर्सी चली जाए तो इसमें हर्ज की कोई बात नहीं। राजू सिंह ने कहा कि मुकेश साहनी मजबूती के साथ अपने पार्टी चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे।

वहीं, इसके अलावा उन्होंने सहनी द्वारा तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताने वाले बयान को लेकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है कौन किससे छोटा भाई बताता है और कौन किसे बड़ा में बताता है यह उसके ऊपर निर्भर करता है। हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी भले तेजस्वी और लालू की बात करें, हम लालूवाद और तेजस्वी के विरोध में हैं हमलोगों का आधार ही एंटी लालू का है।

राजू सिंह ने कहा कि समय के साथ बातों को बदलने की फितरत ठीक नही है। उनको कभी लालू परिवार दुश्मन दिखता है तो कभी दोस्त और छोटा भाई। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। विधायक ने कहा कि इस मसले पर बैठकर उनसे बात करूंगा। एनडीए ने नेताओ में आपस मे बयानबाजी से नुकसान हो रहा है।

विधायक ने कहा है कि आज शाम पार्टी के विधायकों की बैठक मुकेश सहनी के साथ होने वाली है। इस बैठक में तमाम मसलों पर चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और बिहार में बोचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी पार्टी उम्मीदवार देगी।