Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश बिहार अपडेट राजपाट

यूपी चुनाव : भाजपा की न के बाद जदयू ने जारी की सीटों की सूची

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शनिवार को 26 सीटों की सूची जारी की है, जहाँ से जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी और जदयू उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सूची जारी की है।

इस मौके पर ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीँ, के सी त्यागी ने कहा कि भाजपा के कारण उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी हुई, अब चरणवार तरीके से उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।

जदयू ने फिलहाल जिन 26 सीटों की सूची जारी की है, उनमें से रोहानियाँ-वाराणसी, गोसाईगंज-अयोध्या,मड़िहान- मिर्जापुर, घोरावल-सोनभद्र, बागरमऊ- उन्नाव, प्रतापपुर-प्रयागराज, करछना-प्रयागराज, बैरिया- बलिया, तमकुही कुशीनगर, भिनगा श्रीवस्ती, राबर्ट्सगंज-सोनभद्र, सोहरतगढ़- सिद्धार्थनगर, मड़ियाहूँ-जौनपुर, चुनार- मिर्जापुर, महरौनी- ललितपुर, कैट-लखनऊ, भाटपारा रानी-देवरिया,विधूना-औरया, भोगनीपुर कानपुर देहात, जहानाबाद-फतेहपुर, रानीगंज- प्रतापगढ़, जगदीशपुर(सु०) – अमेठी महमूदाबाद- सीतापुर,बरेली कैट- बरेली ,बिलासपुर-रामपुर और बदायूँ- सदर शामिल है।