Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पणजी से नहीं मिला पर्रिकर के बेटे को टिकट तो डोरे डालने लगी शिवसेना और आप

नयी दिल्ली : गोवा के लिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने 34 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी से टिकट नहीं दिया गया है। इसके बाद केजरीवाल की पार्टी आप और शिवसेना ने उनपर डोरे डालने शुरू कर दिये। केजरीवाल ने उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का आफर दिया है तो शिवसेना के संजय राउत ने निर्दलीय मैदान में उतरने की सलाह दी है।

देवेंद्र फड़णवीस ने किया साफ, उत्पल से चर्चा जारी

इधर गोवा के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उत्पल पर्रिकर को पणजी के अलावा अन्य सीटों के प्रस्ताव दिए गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आज गोवा विधानसभा चुनाव में 34 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए फडणवीस ने कहा कि पणजी में सिटिंग एमएलए को ही टिकट दिया गया है। उत्पल पर्रिकर या मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर को दो और विकल्प दिए गए हैं। उसमें से एक के बारे में उन्होंने मना कर दिया। लेकिन एक सीट पर अभी भी चर्चा चल रही है।

अभी 6 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान बाकी

फड़णवीस ने कहा​ कि सबको लगता है कि उत्पल को पार्टी की बात माननी चाहिए। अभी भी छह सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है। स्व. मनोहर पर्रिकर का बहुत सम्मान है और उनका परिवार भाजपा का परिवार है। विरोधी व्यर्थ उनपर डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं। उत्पल हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे। बीजेपी की सूची में उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल नहीं है और कहा जा रहा है कि वो पणजी से ही टिकट चाहते थे क्योंकि उनके पिता मनोहर पर्रिकर इसी सीट से चुनाव लड़ते थे।