Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी मेंं अखिलेश को बड़ा झटका, मुलायम की छोटी बहू BJP में शामिल

नयी दिल्ली/लखनऊ : यूपी विधासनभा चुनाव से ठीक पहले सपा नेता अखिलेश यादव को बड़ा झटका देते हुए उनके छोटे भाई की पत्नी और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक के राजनीति में न आने पर अपर्णा यादव ने अपनी सास की इच्छा पूरी की है।

अपर्णा और भाजपा का अखिलेश पर हमला

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने अपर्णा की भाजपा में इंट्री कराई। भाजपा ने इस मौके पर अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता वह राज्य क्या संभालेगा। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद मुलायम की छोटी बहू ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रही हूं। अब राष्ट्र की अराधना करने के लिए भाजपा में आई हूं क्योंकि मेरे लिए परिवार नहीं, राष्ट्र ही सबसे पहले है।

अपर्णा का पारिवारिक और राजनीतिक सफर

अपर्णा यादव एक साधारण परिवार से थीं। अपर्णा की मां अंबी बिष्ठ लखनऊ नगर निगम में कार्य करती हैं। वहीं उनके पिता अरविंद सिंह विष्ट एक पत्रकार और सपा सरकार में सूचना आयुक्त थे। अपर्णा यादव स्कूल के दिनों से प्रतीक यादव को जानती थीं। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की है। वहीं पर दोनों के बीच प्यार हुआ। अपर्णा ने इंग्लैंड मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साल 2010 में सगाई के बाद 2011 में अपर्णा और प्रतीक यादव की शादी सैफई में हुई थी। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

इस तरह हुई अपर्णा यादव की राजनीति में इंट्री

अपर्णा यादव 2017 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में कुछ खास सक्रिय नहीं थीं। 2017 में समाजवादी पार्टी राजनीतिक और पारिवारिक कलह से जूझ रही थी। इस दौरान प्रतीक यादव की मां और मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बेटे प्रतीक यादव के लिए टिकट मांगा। इसे लेकर काफी विवाद हुआ। प्रतीक के राजनीति में न आने पर अपर्णा यादव ने सास की इच्छा पूरी की। इसके बाद साधना के परिवार से अपर्णा सक्रिय राजनीति में आ गईं। अपर्णा यादव ने सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा। लेकिन अपर्णा करीब 33 हजार वोटों से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं।

लखनऊ कैंट से सपा टिकट की ना पर हुईं बागी

हार के बाद से अपर्णा यादव लगातार लखनऊ कैंट क्षेत्र में अपना जनसंपर्क बढ़ाती आ रही हैं। हालांकि चर्चा थी कि इस बार सपा उन्हें कैंट से टिकट नहीं देगी। इसलिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।