Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD की मानें तो अवैध कमाई को लेकर जदयू-भाजपा के बीच हो रही लड़ाई

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने द्वारा ही लगाए जा रहे आरोप से परेशान है। बिहार की सत्ता में काबिज एनडीए के घटक दलों द्वारा लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोला जा रहा है। जदयू को इन दिनों यूपी चुनाव में टिकट लेने का मसला हो या फिर शराबबंदी और जातीय जनगणना जैसे मुद्दे हो इन सब पर जदयू को सहयोगी दलों का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसी कड़ी में अब इस लड़ाई पर राजद के तरफ से भी तंज कसा गया है।

राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार NDA केंकड़ों के झुंड की तरह है जो लगातार एक दूसरे से गुत्थमगुत्था करते रहेंगे, लड़ते रहेंगे, एक दूसरे की टाँग खींचते रहेंगे, पर आपसी स्वार्थ के लिए एक ही टोकरे में पड़े रहेंगे। ना बिहार हित में किसी विषय पर आगे बढ़ेंगे और ना ही बिहार को आगे बढ़ने देंगे। इसके अलावा राजद ने एक भी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ केंकड़े नजर आ रहे है।

राजद ने एनडीए को सिर्फ सत्ता के लिए साथ में बने रहने वाला समूह कहा है। दरअसल, एक अन्य ट्वीट में राजद ने शराबबंदी कानून पर भाजपा और जदयू को घेरा है। राजद ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और जदयू शराब के अवैध कारोबार का साझीदार है। राजद ने कहा कि भाजपा और जदयू में अवैध शराब से हो रही कमाई को लेकर ठन गई है। असली विवाद यही है। बाकी सब तो बहानेबाजी है।

गौरतलब है कि, बिहार में इन दिनों नालंदा जिले में जहरीली शराब को लेकर हुई मौत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोला जा रहा है।अब इसी मसले को लेकर राजद ने भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है।