नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसके पहले 14 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर मतदान होने थे।
चुनाव आयोग से सत्ताधारी दल कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पाटियों ने रविदास जयंती का हवाला देते हुए पंचाब चुनाव को किसी और दिन कराने की मांग की थी। हालांकि रविदास जयंती 16 फरवरी को है लेकिन इसे लेकर तैयारियां और समारोह एक—दो दिन पहले से और एक—दो दिन बाद तक चलते रहते हैं।
चुनाव आयोग ने इस संबंध में कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बैठक की थी। सभी कांग्रेस-भाजपा समेत प्रमुख दलों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान को रविदास जयंती 16 फरवरी की वजह से एक हफ्ते टालने की गुजारिश की थी।