यूपी चुनाव : BJP ने बताई JDU की हैसियत, अब चुनावी मैदान में अकेले उतरेंगे नीतीश के सिपाही
अब चुनावी मैदान में अकेले उतरेंगे नीतीश के सिपाही
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बनी, लिहाजा अब जदयू अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली में बुलाई उत्तर प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल को संभावित उम्मीदवारों की सूची के साथ बुलाया गया है।
जदयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने बताया कि हमने भाजपा से 20 सीटें मांगी थी, लेकिन इस पर बात नहीं बन सकी। अब 18 जनवरी को बैठक होगी और उसी दिन तय होगा कि कौन-कौन से उम्मीदवार कहां-कहां से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा उन उम्मीदवारों की भी सूची बनाई जाएगी, जो जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते थे।
बता दें कि जदयू यूपी चुनाव में साथ लड़ने के लिए सम्राट अशोक और जातीय जनगणना को लेकर भाजपा पर दबाव बना रही थी। लेकिन, भाजपा ने नीतीश कुमार के इस चाल को असफल कर दिया है। और साफ संदेश दे दिया है कि हम आपको भाव सिर्फ बिहार में देंगे। बिहार के बाहर आप हमारे लिए भी एक प्रतिद्वंदी दल की तरह हैं।