स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने अहम निर्णय लिया है। अब स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी।
केंद्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बड़ा फैसला लिया है। पहले देश में हर साल 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो जाती है। लेकिन, इस साल से 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो जाएगी।
नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। उनकी जयंती के साथ अब गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी। सरकारी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है ।
ज्ञातव्य हो कि पहले से केंद्र ने 14 अगस्त को विभाजन भयावह स्मृति दिवस, 31 अक्टूबर को एकता दिवस-राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती), 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन), 26 नवंबर को संविधान दिवस और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (4 साहिबजादों को श्रद्धांजलि) मनाने का निर्णय ली है।