Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विप चुनाव : एनडीए में हम को चाहिए 2 सीट,गया और सीतामढ़ी सीट को लेकर दावा

पटना : बिहार में विधानसभा परिषद चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर भी अब दावेदारी तेज हो गई है। मालूम हो कि,बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। अब इसी को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के तरफ से भी 2 सीटों की मांग की गई है। उनका कहना है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गया और सीतामढ़ी सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है।

दरअसल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में बयान जारी करते हुए कहा है कि एनडीए में तमाम घटक दलों को बात चलनी चाहिए और इसलिए एनडीए गठबंधन के घटक होने के नाते हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 2 सीट पर उम्मीदवारी मिलनी चाहिए। हम प्रवक्ता ने कहा है कि एनडीए के अंदर विधान परिषद चुनाव को लेकर सीट बंटवारे में हो रही देरी ठीक नहीं है और इस पर फैसला जल्द हो जाना चाहिए।

मालूम हो कि, इससे पहले जदयू ने विधान परिषद चुनाव को लेकर 50% सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के लिए आधी सीटों पर दावा रखा है। हालांकि, उनके इस बयान पर भाजपा के तरफ कहा गया कि कुशवाहा की बयान का कोई महत्त्व नहीं है इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष की बातों को ही फाइनल माना जाएगा।