Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

एमएलसी चुनाव को लेकर तेजस्वी ने फाइनल किए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम, अब लालू लगाएंगे मुहर, जानें कौन-कौन हैं योद्धा

पटना : एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ जारी तनातनी के बीच राजद ने अपने कोटे की सीटों के लिए अधिकांश उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है। उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद उपचुनाव की तरह कांग्रेस और राजद एक बार फिर आमने-सामने है। राजद की ओर से तेजस्वी ने कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये हैं। अब सिर्फ लालू यादव की सहमति का इंतजार है।

MLC चुनाव को लेकर इन सीटों पर फाइनल हुए उम्मीदवार, जानिए दल और प्रत्याशियों के नाम

राजद ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हैं, उनमें औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, भोजपुर से अनिल सम्राट, पश्चिमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार, वैशाली से सुबोध कुमार, गया से रिंकू यादव, मुंगेर से अजय सिंह, सीतामढ़ी से खब्बू खिरहर एवं दरभंगा से उदय शंकर यादव का नाम शामिल है।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अब इन सीटों पर किंतु-परंतु नहीं है। इसके अलावा कुछ अन्य सीटों को लेकर चर्चा जारी है जहां पर राजद उम्मीदवार जीत सकते हैं। जिसमें पूर्वी चंपारण से बब्लू देव और हाल में जदयू से राजद में आए महेश्वर सिंह शामिल हैं। इसी तरह नवादा से श्रवण कुमार, कोसी से डा. अजय सिंह एवं सिवान से विनोद जायसवाल का नाम आगे चल रहा है। इसके अलावा पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और किशनगंज सीट को लेकर प्रत्याशी की खोज जारी है।