शराब के पीछे पुलिस, बेखौफ अपराधी दे रहा घटनाओं का अंजाम

0

नालंदा : जहां राज्य की पुलिस पूर्ण शराब बंदी को लेकर अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह छापेमारी कर शराबी और शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर रही है। वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रही है। आए दिन चोरी, हत्या और लूट का मामला देखने को मिल रही है लेकिन राज्य पुलिस सिर्फ शराब और हेमलेट की चेकिंग में लगी हुई है।

60 बैटरी सहित करीब 6 लाख रूपये को उड़ा ले गया चोर

ताजा मामला नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मामू भगिना मोड़ के पास की है। जहाँ बेखौफ चोरों ने ई रिक्शा शो रूम का शटर तोड़कर 60 बैटरी सहित करीब 6 लाख रूपये को उड़ा ले गया।

swatva

अगर पुलिस पहले से गश्त करती तो नहीं होती ऐसी घटना

हालांकि घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जॉच में जुट गई है। लेकिन अभी तक किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन पुलिस का दबा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं, पुलिस पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस पहले से गश्त करती तो इस तरह की घटना पर रोक लगाई जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here