Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था देख बिफरे चिराग, प्रबंधन को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

पटना : देश समेत पुरे बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने अब रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसकी चपेट में आम से लेकर खास लोग भी आ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब जमुई सांसद और लोजपा ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच कर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यहां के लचर व्यवस्था को देख कर चिराग बिफर गए और उन्होंने सिविल सर्जन को व्यवस्था सुधारने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

सदर अस्‍पताल प्रबंधन और जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को 15 दिनों का अल्‍टीमेटम

दरअसल, सांसद चिराग पासवान इन दिनों संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने जमुई सदर अस्‍पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अस्‍पताल में लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को देखकर वह बेहद नाराज हो गए चिराग पासवान ने इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, कोविड शिशु वार्ड, मरीज भर्ती वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बेड तक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सदर अस्‍पताल में व्‍यवस्‍थागत खामी पाए जाने पर चिराग काफी नाराज हो गए। जिसके बाद उन्‍होंने सदर अस्‍पताल प्रबंधन और जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को 15 दिनों का अल्‍टीमेटम देते हुए व्‍यवस्‍थाओं में सुधार करने का निर्देश दिया।

चिराग ने कहा कि सरकार सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर संसाधन मुहैया करा रही है। इसके बावजूद मरीज के बेड पर चादर न होना और वार्ड में ताला लगा होना कतई न्‍यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मुख्यमंत्री एक छोटा सा ऑपरेशन कराने दिल्ली चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था का प्रमाण मुजफ्फरपुर में मिल चुका है। वहां कई लोगों की आंखों की रोशनी सदा के लिए चली गई। बाएं की जगह दाएं आंख की सर्जरी कर दी गई। जमुई सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।