Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

कोरोना टीका की एहतियाती खुराक आज से शुरू, पात्र लोगों के लिए नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं

हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर समेत 60 वर्ष के लाभार्थियों को सोमवार से लगेगी डोज

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाइन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) के साथ-साथ 60 वर्ष या उससे अधिक श्रेणी के लाभार्थियों को ऐहतियाती टीका दिया जायेगा। इसमें वही लाभार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने अपने कोविड-19 टीकाकरण की दोनों खुराक प्राप्त कर ली है और दूसरी खुराक के लेने की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। ऐसे लाभार्थियों को ही एहतियाती खुराक दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

पांडेय ने कहा कि एचसीडब्ल्यू श्रेणी के तहत कुल तीन लाख 7 हजार 501 लाभार्थी तथा जबकि एफएलडब्ल्यू श्रेणी के तहत कुल एक लाख 43 हजार 99 लाभार्थी 10 जनवरी 2022 को एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। एहतियाती या कोविड टीके की तीसरी खुराक के लिए पात्र लोगों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।

पात्रता दूसरी खुराक के लेने की तारीख पर आधारित होगी जैसा कि को-विन सिस्टम में दर्ज है। जब एहतियाती खुराक देय हो, तो को-विन सिस्टम ऐसे प्राप्तकर्ताओं को एसएमएस भेजकर ऐसे लाभार्थी को ऐहतियाती डोज लेने के लिए याद दिलाएगा। यह व्यवस्था पंजीकरण व अपॉइंटमेंट ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों में उपलब्ध हैं। ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी यानि सोमवार से पूरे राज्य में शुरू होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक जिन्हें अन्य बीमारियां है, जिन्होंने अपने कोविड-19 टीकाकरण की दोनों खुराक प्राप्त कर ली है और दूसरी खुराक के लेने की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे कर लिए हैं, वैसे लाभार्थी भी इलाज कर रहे अपने चिकित्सकां के परामर्श से एहतियाती खुराक ले सकते हैं।ऐसे लोगोंं को एहतियाती खुराक लेने के लिए किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।

लाभार्थी को उसी टीके की एहतियाती खुराक दी जाएगी जो लाभार्थी को पहले मिली है। सभी लाभार्थियों को उनकी पहचान और पात्रता के लिए को-विन पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। विवरण नहीं मिला, तो लाभार्थी को पात्र नहीं माना जाएगा। यह खुराक सरकारी टीकाकरण केंद्र पर निःशुल्क दी जाएगी।